Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी का शॉकिंग एविक्शन ने घरवालों से लेकर फैंस को चौंका दिया है। इस एविक्शन के बाद वोटिंग लाइन अभी भी खुली हुई है जिसका साफ मतलब है कि डबल एविक्शन होना तय हो गया है। अचानक हुए इस एविक्शन से घर का माहौल गरमाया हुआ है। ऐसे में वीकेंड के वार के दौरान काफी तड़का लगने वाला है। एक तरफ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन के लिए घरवालों से मिलने आएंगे। इस बीच ‘लाफ्टर शेफ्स’ की टीम भी मस्ती भरे रंग फैलाने के लिए आने वाली है। आइए जानते हैं कि क्या-क्या होने वाला है खास।
वरुण धवन की एंट्री से घर में मचेगी धूम
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 18 के घर में आएंगे। वरुण की एंट्री से घर में मस्ती का माहौल बनने बनने वाला है। फिल्म की टीम न केवल होस्ट सलमान खान के साथ मजेदार मोमेंट शेयर करेंगे बल्कि घरवालों के साथ टास्क भी कराते हुए दिखेंगे। वरुण के साथ फिल्म की स्टार कास्ट कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी शनिवार के एपिसोड में नजर आएंगी।
‘लाफ्टर शेफ्स’ की टीम भी आएगी नजर
रविवार के एपिसोड में रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ की टीम बिग बॉस में आने वाली है। इसमें भारती सिंह, मन्नारा चोपड़ा और शालिनी पासी जैसे स्टार्स अपने शो को प्रमोट करेंगे। साथ ही शो की पूरी टीम घरवालों के साथ ही मस्ती करती हुई नजर आने वाली है।
#WeekendkaVaar Updates
☆ Episode likely to revolve around Shrutika Arjun, showing her as confused & villain and making everyone against her.
☆ One more Eviction after Digvijay
☆ Varun Dhawan, Keerthy Suresh, and Wamiqa Gabbi as guests to promote Baby John.
☆ Actress Tabu to…— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 20, 2024
सलमान खान और वरुण धवन का कैमियो
फैंस के लिए गिफ्ट के रूप में फिल्म में सलमान खान का 6 मिनट के कैमियो काफी चर्चा में नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को रिलीज होने को तैयार है। सलमान और वरुण को साथ में देखने के लिए फैंस के बीच फिल्म का क्रेज बढ़ रहा है। इसके साथ में राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: 1500 करोड़ कमाने के बाद भी Pushpa 2 नहीं तोड़ पाई इस फिल्म का रिकॉर्ड
#BiggBoss18 Promo for Tomorrow #DigvijayRathee‘s Unfair Eviction
Chahat Pandey, Chum Darang, and other housemates sad
RD Angels and Eisha Singh crying fake tearspic.twitter.com/BeAGPDLCxm
— KhabriBhai (@RealKhabriBhai) December 19, 2024
बिग बॉस 18 से डबल एविक्शन तय
बिग बॉस 18 के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी को घर से एलिमिनेट कर दिया गया है। घर में कॉन्ट्रीब्यूशन के हिसाब से टाइमगॉड श्रुतिका को कंटेस्टेंट के बीच रैंकिग करनी थी। टाइमगॉड की रैंकिग में जो कंटेस्टेंट बॉटम 6 के लाइन में थे उनमें से घरवालों के सबसे कमजोर का नाम बताना था। इस दौरान ज्यादातर वोट दिग्विजय के अगेंस्ट गए। इसके बाद दिग्विजय राठी का सफर खत्म हो गया। इसके साथ ही वोटिंग लाइन अभी खुली हुई हैं जिसका मतलब है कि वीकेंड के वार पर एक और एविक्शन तय है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 EVICTION: दिग्विजय राठी के एलिमिनेशन से फैंस का फूटा गुस्सा