Bigg Boss 18 Voting Trend: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है वैसे ही घर में नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं बीते दिनों नॉमिनेशन टास्क में भी काफी ड्रामा देखने को मिला। एक तरफ जहां इस हफ्ते 7 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। एक तरफ जहां कंटेस्टेंट के बीच बेघर होने का डर बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ घरवाले को नया टाइमगॉड चुम दरांग भी मिल गया है। अब नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड भी सामने आ गए हैं। आइए देखते हैं कि किसने टॉप और बॉटम में अपनी जगह बनाई है।
कौन-कौन है नॉमिनेटेड ?
बिग बॉस से जुड़ी अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज (BiggBoss_Tak) के मुताबिक 7 कंटेस्टेंट इस हफ्ते नॉमिनेटेड हैं। X अकाउंट पर शेयर की गई लिस्ट के मुताबिक इस बार नॉमिनेशन में विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, ईशा सिंह, कशिश कपूर और सारा अरफीन खान बेघर बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। इस बार के नॉमिनेशन में काफी ट्विस्ट देखने को मिला है।
वोटिंग ट्रेंड में टॉप और बॉटम कौन?
बिग बॉस 18 की खबर देने वाले पेज BiggBoss24x7 के मुताबिक 12वें वीक के वोटिंग ट्रेंड सामने आ गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रजत दलाल का नाम है। जनता को उनके समीकरण काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं बॉटम में सारा अरफीन खान का नाम है उनको जनता के सबसे कम वोट मिले हैं। बता दें कि इससे पहले भी जब-जब सारा नॉमिनेट हुई हैं उन्हें वोटिंग ट्रेंड में अक्सर बॉटम में ही देखा गया है।
#BiggBoss18 : Latest Voting
Trend 📈 ( Elimination Week – 12 )1️⃣ #RajatDalal 🔝
2️⃣ #VivianDsena
3️⃣ #ChahatPandey
4️⃣ #AvinashMishra
5️⃣ #KashishKapoor ⬇️
6⃣ #EishaSingh ⬇️
7⃣ #SaraArfeenkhan ⬇️— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 25, 2024
यह भी पढ़ें: करणवीर ने खुद को चुम दरांग के साथ क्यों बंद किया बाथरूम में? दर्शक उठा रहे सवाल
डबल एविक्शन के चांसेस
वोटिंग ट्रेंड की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना, तीसरे नंबर पर चाहत पांडे, चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा, पांचवें नंबर पर कशिश कपूर और छठे नंबर पर ईशा सिंह हैं। बिग बॉस 18 के फैन पेज लेडी खबरी के मुताबिक इस हफ्ते डबल एविक्शन होने के चांसेस हैं अगर ऐसा हुआ तो सारा और ईशा का सफर इस खत्म हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फिर तगड़ा ट्विस्ट, Avinash को हराकर ये कंटेस्टेंट बना नया टाइम गॉड