Saturday, 4 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड ने बदले रिजल्ट, जानें टॉप और बॉटम 2 में कौन?

Bigg Boss 18 Voting Trend: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते चौंकाने वाले वोटिंग ट्रेंड सामने आए हैं जिससे टॉप कंटेस्टेंट के नाम ही बदल गए हैं। आइए जानते हैं कि टॉप और बॉटम 2 में कौन से कंटेस्टेंट शामिल हैं।

Bigg Boss 18 Voting Trend
Bigg Boss 18 Voting Trend

Bigg Boss 18 Voting Trend: बिग बॉस 18 की फिनाले डेट सिर्फ चंद दिन की दूरी पर है। घरवालों को उनके अपनो से मिलाकर उनके गेम को मोटिवेट करने के लिए फैमिली वीक कराया जा रहा है। परिवार से मिलने के लिए कंटेस्टेंट काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। दूसरी तरफ घर में 7 लोग नॉमिनेटेड हैं और उन पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। इन कंटेस्टेंट के लिए 13वें हफ्ते की वोटिंग ट्रेंड जारी कर दिए गए हैं। इसमें चौंकाने वाले उलटफेर समाने आए हैं। आइए जानते हैं कि कौन है टॉप और बॉटम 2।

कौन-कौन नॉमिनेटेड?

बिग बॉस के 13वें हफ्ते में कुल 7 लोग बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। इनमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और ईशा सिंह शामिल हैं। इनमें से किसी एक सदस्य का सफर वीकेंड का वार में खत्म होने जा रहा है।

वोटिंग ट्रेंड में बॉटम में कौन 2?

लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक कशिश कपूर सातवें नंबर पर हैं। यानी ईशा को बाकी के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के मुकाबले कम वोट्स मिले हैं। वोटिंग के आधार पर ईशा सिंह घर से बेघर हो सकती हैं। वहीं अगर घर में डबल एविक्शन होता है तो कशिश के साथ ईशा सिंह भी डेंजर जोन में हैं। जहां कशिश सातवें नंबर पर हैं तो वहीं ईशा सिंह छठे नंबर पर है। दोनों पर ही एविक्शन की तलवार लटकी हुई है। अब देखना होगा जनता की वोटिंग के आधार पर घर से कौन बेघर होता है।

यह भी पढे़ं:  Box Office Collection: ‘बेबी जॉन’ को कमाई में निगल गया ‘शेर’, ‘पुष्पा 2’ को भी लगा तगड़ा झटका

वोटिंग ट्रेंड के टॉप 2 कौन?

लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक टॉप कंटेस्टेंट की बात करें तो पहले नंबर पर विवियन डीसेना हैं। घर के लाडले को जनता पहले दिन से ही काफी प्यार दिखा रही है। यह एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में गिने जा रहे हैं। वहीं अगर बात करें तो दूसरे नंबर पर रजत दलाल हैं। इनके समीकरण जनता को काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अविनाश मिश्रा, चौथे नंबर पर श्रुतिका अर्जुन हैं और पांचवें नंबर पर चाहत पांडे है।

यह भी पढे़ं: Netflix Top Trending: भारत में सबसे ज्यादा देखी जा रहीं ये 5 मूवीज

 

First published on: Jan 01, 2025 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.