Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में शॉकिंग डबल एविक्शन? वोटिंग ट्रेंड से जानें कौन-कौन होंगे बेघर!

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बेघर होने वालों का वोटिंग ट्रेंड के आधर पर 2 नाम सामने आ गए हैं। आइये बताते हैं कि इस हफ्ते कौन हो सकता है घर से बेघर?

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में एक तरफ जहां टीआरपी बढ़ाने के लिए घर में तीन-तीन वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है। वहीं दूसरी ओर बिग बॉस के घर में डबल एविक्शन का खतरा मंडरा रहा है। इस हफ्ते बिग बॉस से बेघर होने के लिए कुल सात लोग नॉमिनेटेड हैं। इन सात लोगों में किसी एक का जाना तय है। वहीं बिग बॉस की ताजा अपडेट देने वाले सोशल मीडिया के मुताबिक घर से बेघर होने वालों के अनुमानित नाम सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से इस हफ्ते कौन हो सकता है घर से बेघर।

बिग बॉस से सात लोग हुए नॉमिनेट

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते कुल सात लोगों पर खतरा मंडरा रहा है। इन सात लोगों में कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको पहली बार नॉमिनेशन की रडार पर रखा गया है। घर से बेघर विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, श्रुतिका अर्जुन, कशिश कपूर, तजिंदर पाल सिंह बग्गा और सारा अरफीन खान नॉमिनेटेड हैं। इनके साथ में घर में आई तीन वाइल्ड कार्ड एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री को खुद बिग बॉस से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया है। बिग बॉस इस बार डबल एविक्शन की अनाउंसमेंट भी कर दी है।

वोटिंग ट्रेंड में किस नंबर पर कौन

बिग बॉस 18 के नॉमिनेटेड सदस्यों के लिए वोटिंग ट्रेंड निकाला गया है। बिग बॉस 18 की अपडेट देने वाले एक्स पेज ‘द खबरी तक’ के मुताबिक पहले नंबर पर विवियन डीसेना चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर करणवीर मेहरा बने हुए हैं। वहीं तीसरा स्थान अविनाश मिश्रा ने लिया है। चौथे नंबर पर श्रुतिका पांचवें पर कशिश कपूर बनी हुई हैं। छठे और सातवें नंबर पर तजिंदर बग्गा और सारा अरफीन खान बनी हुई हैं। बिग बॉस में नॉमिनेशन आने तक ये नाम चेंज भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 7 स्टारकिड्स जिनके डेब्यू से ही हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस, पैरेंट्स भी हो जाएंगे फेल

किस पर लटकी बेघर होने की तलवार

बिग बॉस 18 की अपडेट देने वाले एक्स पेज ‘द खबरी तक’ के मुताबिक वोटिंग ट्रेंड में बग्गा और सारा को फैंस कम पसंद कर रहे हैं। इन लोगों में से वीकेंड के वार में किसी एक का जाना तय हो गया है। वोटिंग ट्रेंड में फेरबदल भी हो सकती है अभी ये कोई फिक्स नाम नहीं हैं। वैसे घर में जब-जब सारा और बग्गा नॉमिनेट हुए हैं तब-तब उन लोगों के घर में अपनी गेम पलते हुए देखा गया है। अब देखना होगा कि सात नॉमिनेटेड सदस्य और वाइल्ड कार्ड में से कौन होगा घर से बाहर।

यह भी पढ़ें: Netflix पर Sobhita Dhulipala की वेडिंग फिल्म से पहले देख डालें ये 5 फिल्में-सीरीज

First published on: Nov 27, 2024 07:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.