Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के इस वीकेंड के वार के दौरान सारा अरफीन खान घर से एलिमिनेट हो गई हैं। बिग बॉस को उनके टॉप 10 मिल गए हैं। वहीं वीकेंड पर सलमान खान द्वारा दिखाए गए आईने के बाद लोगों के समीकरण देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ विवियन खुद जाकर करणवीर से अपनी दोस्ती की परिभाषा बताते हुए देखे। इसपर करणवीर ने भी उनसे जुबानी जंग लड़ते हुए कहा कि पूरे सीजन में वो उनके पास तो कभी भी कुछ क्लियर करने के लिए नहीं आए। दूसरी तरफ घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें कंटेस्टेंट के नए समीकरण देखने को मिले हैं। अब बिग बॉस को तेहरवे हफ्ते के नॉमिनेटेड और सेफ कंटेस्टेंट मिल गए हैं।
क्या विवियन और करणवीर की दोस्ती लेगी नया मोड़?
बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में विवियन और करणवीर मेहरा के बीच जुबानी जंग देखने को मिलने वाली है। इसकी झलक प्रोमों में दिखाई गई है जिसमें दोनों एक साथ बैठे होते हैं। विवियन कहते हैं, “मेरे लिए दोस्ती की परिभाषा क्या है तुझे पता है? मेरे लिए इंसान को दिल में रखना ही दोस्ती है। हार्डली दोस्ती हमारी इंडस्ट्री में होती है, उन हार्डली में तू आता है। पूरे सीजन में तूने मेरी पीठ के पीछे क्या-क्या बोला!” इसका जवाब देते हुए करणवीर मेहरा कहते हैं,”‘ऐसा कुछ नहीं है जो तेरे मुंह पर ना बोला हो।” फिर विवियन डिसअपॉन्ट होकर बोलते हैं, “‘मेरे प्वॉइंट ऑफ व्यू से तू यह चाहता है कि विवियन बेवकूफ दिखे।” फिर वो करण से कहते हैं कि क्या उन्होंने इस बारे में आकर उनसे कभी बात की? क्या उन्होंने एक बार भी क्लियर किया कि करणवीर ने क्या कहा है?
Promo #BiggBoss18#VivianDsena vs #KaranveerMehra and NOMINATIONS special pic.twitter.com/2npsE9dn6w
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 29, 2024
नॉमिनेशन आया तगड़ा ट्विस्ट
इसके बाद घर में नॉमिनेशन होते हैं जिसमें कंटेस्टेंट के नए समीकरण देखने को मिलते हैं। एक्टिविटी एरिया में सेफ्टी का खंभा होता है जिस पर सबसे पहले टाइम गॉड चुम दरांग ने विवियन और रजत की तस्वीर लगाई। बिग बॉस बताते हैं, “आज कुछ चेहरे बदलेंगे। और कुछ चेहरे सामने आएंगे।”
यह भी पढे़ं: Oscar विजेता दिग्गज फिल्म मेकर Charles Shire का निधन, इंडस्ट्री को दी काफी सुपरहिट फिल्में
इसके बाद दिखाया गया है कि चाहत पांडे ने विवियन को नॉमिनेट किया, कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वो काफी बोरिंग हैं। फिर अविनाश मिश्रा ने रजत दलाल को नॉमिनेट किया और बताया कि वह भरोसे लायक इंसान नहीं हैं। इसके बाद रजत दलाल ने शिल्पा को सेफ किया और करणवीर को नॉमिनेट किया। फिर शिल्पा ने ईशा को नॉमिनेट किया जिस पर घरवाले शॉक्ड हो गए।
कौन-कौन नॉमिनेट?
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते हुए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की बात करें तो इस बार सात लोगों के नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट में ईशा सिंह, चाहत पांडे, रजच दलाल, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है। अब सवाल ये है कि सारा अरफीन खान के बाद नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से कौन बेघर हो सकता है।
यह भी पढे़ं: Baby John Box Office Day 5: वीकेंड पर ‘बेबी जॉन’ की कमाई में उछाल, जानें ‘पुष्पा 2’ ने अब तक कितने कमाए