Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18:विवियन के पत्नी का करणवीर पर फूटा गुस्सा, क्या आ जाएगी दो दोस्तों के बीच दरार?

Bigg Boss 18:'बिग बॉस 18' के घर में धमाकेदार गेम चल रहा है। घर के सदस्यों के परिवार वाले लोग बाहर उनका जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच विवियन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर परिवार को घसीटने पर क्लास लगाई है। आइये देखते हैं कि विवियन की पत्नी ने क्या कहा है।

bigg boss 18
bigg boss 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ का गेम तगड़ा चल रहा है। घर में सभी लोग एक दूसरे से खुलकर अपने मुद्दे पर बात करते हैं और अपनी लड़ाई खुद लड़ते हैं। बिग बॉस को शुरू हुए लगभग एक महीना हो गया है लेकिन पहले ही दिन से घर का गेम का इंटरेस्टिंग मोड ऑन है। घर के अंदर एक महीने में ही प्यार और तकरार दोनों देखने को मिल गई हैं। बिग बॉस में अविनाश, ईशा और एलिस की दोस्ती मिसाल बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ विवियन और करणवीर की दोस्ती में खट्टास नजर आने लगी है। घर में भले ही लोगों के बीच रिश्ते बन और बिगड़ रहे हैं लेकिन घरवालों को परिवार के लोग बाहर से सब देख रहे हैं। बिग बॉस के लोगों की फैमली बाहर से अपने-अपने लोगों का फुल सपोर्ट कर रही है। इसी तरह से विवियन की पत्नी ने सोशल मीडिया के जरिए घर के मुद्दों में परिवार वालों को घसीटने के लिए लताड़ लगाई है। आइये देखते हैं क्या है पूरा मामला।

मुद्दे के बीच करणवीर ने विवियन के परिवार को घसीटा

बिग बॉस के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर आपस में बातचीत कर रहे होते हैं। शिल्पा, विवियन से कहती हैं कि अगर उन्होंने मेंटर बनने की जिम्मेदारी ली है तो उन्हें फेयर रहना चाहिए। तो विवियन कहते हैं कि उन्होंने किसी की जिम्मेदारी नहीं ली है। फिर करणवीर कहते हैं कि वो विवियन से अलग से बात करना चाहते हैं। लेकिन विवियन अलग से बात करने के लिए मना कर देते हैं। बाद में विवियन और करण के बीच में बातचीत होती है जिसमें करणवीर कहते हैं कि विवियन को फेयर रहना चाहिए क्योंकि उनकी फैमिली भी देख रही होगी। तो विवियन कहते हैं कि करणवीर हमेशा परिवार को बीच में घसीटते हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

विवियन की पत्नी का सोशल मीडिया पर करणवीर पर फूटा गुस्सा

करणवीर को विवियन का परिवार को बीच में घसीटना उनकी पत्नी को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा। एपिसोड के प्रोमो को देखने के बाद विवियन की पत्नी नौरेन से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, “मैं करणवीर मेहरा से ये कहना चाहती हूं कि विवियन के परिवार को घसीटना बंद करें। हम विवियन को देख रहे हैं और उन पर गर्व करते हैं। उन्हें प्यार करते हैं और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। प्लीज करणवीर आप खुद पर और गेम पर फोकस करिए। फेयर खेलिए। करणवीर को कोई चुगली करने के लिए अवॉर्ड देना चाहिए, मतलब विवियन अच्छा करे तो वो दोस्त और बुरा करे तो मैं उसे जानता नहीं।”

vivian wife

vivian wife

यह भी पढ़ें: Rishi Kapoor death पर क्यों ट्रोल हुई थीं रिद्धिमा कपूर? Netflix की सीरीज में सच्चाई रिवील

बिग बॉस के घर में होने वाला है दिवाली धमाका

‘बिग बॉस 18’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करणवीर और विवियन के बीच टाइम गॉड बनने को लेकर टास्क होगा। इस टास्क में विवियन जीत जाते हैं और अरफीन के बाद ये बनते हैं घर के दूसरे टाइम गॉड। चाहत घर की कैप्टन हैं उनके और विवियन के इशारों पर घर चलने वाला है। इस बार बिग बॉस का वीकेंड का वार शनिवार को नहीं शुक्रवार को आने वाला है। वीकेंड के वार को दौरान सलमान खान घरवालों के साथ दीवाली माएंगे।

यह भी पढ़ें: ‘सिंघम अगेन’ या ‘भूल भुलैया 3’ कौन सबसे आगे? जाने एडवांस बुकिंग में कितना हुआ कलेक्शन

First published on: Oct 30, 2024 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.