Sunday, 19 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना विवियन डीसेना की पत्नी को नहीं आई रास, बोलीं- बंद करें…

Vivian Dsena Wife Reaction: विवियन और सिद्धार्थ की तुलना न सिर्फ फैंस बल्कि कई टेलीविजन स्टार्स ने भी इस तरह के ट्वीट किए हैं। मगर अब इस पर एक्टर की दूसरी बेगम का रिएक्शन सामने आया है, जो काफी ज्यादा चौंकाने वाला है।

sidharth shukla Vivian Dsena's Wife
sidharth shukla Vivian Dsena's Wife

Vivian Dsena Wife Reaction: बिग बॉस 18 में टेलीविजन एक्टर विवियन डीसेना ने एंट्री ली है और शो के शुरू होते ही उनकी तुलना बिग बॉस के सबसे पॉपुलर विनर दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है। विवियन डीसेना का अंदाज और गेम देखकर लोगों को उनमें सिद्धार्थ की झलक नजर आ रही है और इस वजह से काफी ज्यादा ट्रेंड भी हो रहे हैं। विवियन और सिद्धार्थ की तुलना न सिर्फ फैंस बल्कि कई टेलीविजन स्टार्स ने भी इस तरह के ट्वीट किए हैं। मगर अब इस पर एक्टर की दूसरी बेगम का रिएक्शन सामने आया है, जो काफी ज्यादा चौंकाने वाला है।

विवियन डीसेना की वाइफ का रिएक्शन (Vivian Dsena Wife Reaction)

छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर विवियन डीसेना की दूसरी वाइफ नूरन अली भले ही लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन वो इंस्टाग्राम पर अपने पति का जमकर सपोर्ट कर रही हैं। नूरन इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और वहां उन्होंने इंस्टा पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने खासतौर पर विवियन के फैंस से एक खास अपील की है। नूरन ने अपनी स्टोरी पर सिद्धार्थ शुक्ला और विवियन डिसेना की फोटोज शेयर कर एक लंबा कैप्शन लिखा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Gunratan की धमकियों के आगे झुके ‘बिग बॉस’, एक घंटे में बदला ‘जेल’ का खेल

सिद्धार्थ से न करें तुलना

विवियन और सिद्धार्थ की फोटोज के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैं वीडी के सभी फैंस, न्यूट्रल सपोर्ट्स और फॉलोअर्स से अनुरोध करती हूं कि वे उनकी एक-दूसरे से तुलना करना बंद करें.. इन दोनों ने अपनी जर्नी लगभग एक साथ शुरू की थी, उनके बीच हमेशा एक हेल्थी कॉम्पिटिशन था और उनमें से किसी ने भी कभी दूसरे को बुरा शब्द नहीं कहा या किसी संघर्ष या बहस में नहीं पड़े; रियल में वे बहुत अच्छे दोस्त थे जिन्होंने एक स्पेशल बॉन्ड शेयर किया। दोनों का करियर ग्राफ बहुत अच्छा है और उन्होंने हिट शो दिए हैं।’

विवियन डिसेना का करें सपोर्ट

नूरन ने आगे लिखा, ‘भले ही किरदार में थोड़ी समानता हो, लेकिन इससे उनमें से किसी की भी कोई कमी नहीं आती.. आइए हम उस व्यक्ति को शांति दें जो अब हमारे बीच नहीं है और उस व्यक्ति को सम्मान दें जो खुद को बदल रहा है और घर के अंदर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है.. आइए हम इन फालतू के झगड़ों में बिजी न हों और अपने सभी प्रयास, प्यार और समय को उसके सफर के दौरान उसका समर्थन करने में लगाएं।’

यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा में भड़कीं Kajol, लोगों को लगाई जोरदार डांट, Alia Bhatt भी रह गईं हैरान

First published on: Oct 11, 2024 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.