Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 की TRP कितनी? पिछले 6 सीजन की लिस्ट में कौन आगे-कौन पीछे

Bigg Boss 18 TRP List: बिग बॉस के पिछले 6 सीजन के तीसरे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में आइए देखते हैं कि 'बिग बॉस 18' कौन से नंबर पर है।

Bigg Boss 18 TRP List
Bigg Boss 18 TRP List

Bigg Boss 18 TRP List: बिग बॉस 18′ लाख कोशिशों के बाद भी फैंस को रिझाने में नाकामयाब रहा है। इस बार के सीजन में घर के लोग फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आ रहे हैं। घर में लड़ाई तो पहले दिन से देखने को मिल रही है साथ ही प्यार और दुश्मनी भी नजर आने लगी है। इस बार के बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंट अपनी-अपनी फील्ड में ऊंचे स्तर पर हैं। इसलिए एक-दूसरे के साथ बराबरी का सामना कर रहे हैं। बिग बॉस 18 के तीसरे हफ्ते में पिछले 6 सीजन के तीसरे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। टीआरपी तो सीजन में चल रहे स्टोरी और घर के लोगों को देखकर बिग बॉस देखने वाले लोगों से डिसाइड की जाती है। आइए देखते हैं इस लिस्ट में बिग बॉस 18 कौन से नंबर पर आया है।

टीआरपी लिस्ट में कौन से नंबर पर ‘बिग बॉस 18’

‘बिग बॉस 18’ के गेम को लोग बिग बॉस के पिछले सीजन को मुकाबले बोर बता रहे हैं। पिछले सीजन के मुकाबले फैंस का कहना है कि इस बार बिग बॉस एक ही स्टोरी लाइन पर चल रहा है। बिग बॉस 18 में बस खाने को लेकर ही तू-तू, मैं-मैं चल रही है। बिग बॉस 18 में लोग एक- दूसरे से खाने को लेकर हाथ पाई तक चले गए हैं। इसी बीच टीआरपी की लिस्ट में ‘बिग बॉस 18’ को सिर्फ 1.1 पॉइंट मिले हैं। टीआरपी लिस्ट में पिछले सीजन के मुकाबले ‘बिग बॉस 18’ को कम नंबर मिले हैं। टीआरपी लिस्ट में ‘बिग बॉस 18’ पांचवें नंबर पर आता है।

टीआरपी लिस्ट में कौन किससे आगे?

‘बिग बॉस 18’ के अलावा इस लिस्ट में पिछले पांच सीजन की रैंकिंग भी दी गई है। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर ‘बिग बॉस 17’ आता है। इस सीजन को टीआरपी लिस्ट में 1.7 पॉइंट मिले हैं। वहीं बिग बॉस के सोलवे सीजन को 1.5 पॉइंट मिलें हैं। ये सीजन दूसरे नंबर पर आया है। तीसरे नंबर पर ‘बिग बॉस 13’ आया है। इस सीजन को 1.4 पॉइंट मिले हैं। चौथे नंबर पर ‘बिग बॉस 14’ आया है इसको 1.2 पॉइंट मिले हैं। लास्ट में ‘बिग बॉस 15’ को 1 पॉइंट मिले हैं।

यह भी पढे़ें: Bigg Boss 18: नॉमिनेट हुए 8 कंटेस्टेंट के नाम रिवील, विवियन डिसेना खुलकर बॉयस्ड

‘बिग बॉस 18’ में 8 लोगों पर लटकी तलवार

‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते टाइम गॉड विवियन ने 8 लोगों को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया है। प्रोमो के मुताबिक विवियन ने चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल और करण वीर मेहरा, चुम दरांग, तेजिंदर बग्गा, सारा अरफीन खान और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी को नॉमिनेट किया है।

यह भी पढे़ें: Salman Khan Threat: ‘5 करोड़ या मंदिर में माफी…’ सलमान खान को फिर धमकी

First published on: Nov 05, 2024 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.