---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 की रैंकिंग लिस्ट में फेरबदल, जानें किसको मिला कौन सा नंबर?

Bigg Boss 18 Ranking List: बिग बॉस 18 से सारा अरफीन खान के एविक्शन के बाद घर को टॉप 10 मिल गए हैं। वहीं 12वें हफ्ते की रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी गई है। आइए देखते हैं कि कौन किस नंबर पर शामिल है।

Bigg Boss 18 Ranking List: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले को चंद दिन बचे हुए हैं। इस वीकेंड के वार पर सारा के इविक्शन के बाद घर को टॉप 10 मिल गए हैं। वहीं अब 12वें हफ्ते की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में घरवालों की रैंकिंग में काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है। रैंकिंग के हिसाब से चौकाने वाले सदस्य पर बेघर होने की तलवार लटकी हुई है। आइए देखते हैं कि किस कंटेस्टेंट को कौन सा नंबर मिला है।

रैंकिंग लिस्ट में पलटा गेम

बिग बॉस की ताजा अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज BiggBoss24x7 ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि बिग बॉस 18 के 12वें हफ्ते की रैंकिंग के रिजल्ट जारी हो गए हैं। इसके बाद कंटेस्टेंट को रैंकिंग दी गई है। पहले नंबर पर करणवीर मेहरा का नाम सामने आया है। इस हफ्ते घर के लाडले विवियन डिसेना पीछे छूट गए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर चाहत पांडे का नाम है। चाहत ने अविनाश मिश्रा से लेकर शिल्पा, ईशा और रजत सभी को पीछे छोड़ दिया है।

रैंकिंग लिस्ट में किस नंबर पर कौन?

रैंकिंग लिस्ट में चौथे नंबर पर चुम दरांग का नाम है। बीते कुछ हफ्तों में चुम का गेम काफी तगड़ा इम्प्रूव हुआ है। इस हफ्ते चुम घर की टाइम गॉड हैं जिस वजह से वो पहले से ही सेफ हैं। साथ में ही उन्होंने रैंकिंग लिस्ट में टॉप 5 में जगह बना ली है। पांचवें नंबर पर घर में समीकरण बनाने वाले रजत दलाल हैं। इसके बाद पांचवें नंबर पर श्रुतिका और सातवें नंबर पर अविनाश मिश्रा हैं।

किस पर मंडरा रही खतरे की घंटी?

वहीं बिग बॉस 18 के 12वें हफ्ते की रैंकिंग में आठवें नंबर पर ईशा सिंह और नौंवे नंबर कशिश कपूर हैं। वहीं दसवें नंबर पर शिल्पा शिरोडकर हैं। बता दें कि इस हफ्ते के नॉमिनेशन में शिल्पा सेफ हैं। साथ ही आठवें और नौवें नंबर पर रहने वाली ईशा और कशिश हैं जो नॉमिनेटेड हैं। इन दोनों पर खतरे की घंटी मंडरा रही है।

यह भी पढे़ं:  बेघर होते ही Sara Arfeen ने किए 5 बड़े खुलासे, बताया विनर और लूजर कौन?

कौन-कौन नॉमिनेट?

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते हुए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की बात करें तो इस बार सात लोगों के नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट में ईशा सिंह, चाहत पांडे, रजच दलाल, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है। अब सवाल ये है कि सारा अरफीन खान के बाद नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से कौन बेघर हो सकता है।

यह भी पढे़ं:  Bigg Boss 18 Promo: दोस्ती पर विवियन से भिड़े करण, नॉमिनेशन में नए समीकरण

 

First published on: Dec 30, 2024 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.