Wednesday, 8 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के ये 2 कंटेस्टेंट बने टिकट टू फिनाले के दावेदार, गेम में आया ट्विस्ट

Bigg Boss 18 के घर में टिकट टू फिनाले का टास्क दिया गया जिसमें दो कंटेस्टेंट ने बाजी मार ली है। घरवालों के गेम को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिनाले से पहले तगड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में घर में बचे हुए 9 कंटेस्टेंट में से सभी लोग फिनाले की रेस में जाने का सपना सजाए हुए हैं। कंटेस्टेंट की फैमिली भी अपनों को विनर बनते हुए देखना चाहती है। इसी बीच बिग बॉस ने घर में टिकट टू फिनाले टास्क करावाया है। इस टास्क को जीतकर दो कंटेस्टेंट ने फिनाले में जाने की जगह पक्की कर ली है। घरवालों के गेम को देखते हुए ऐसा लगता है कि शो में तगड़ा ट्विस्ट आने वाला है।

चुम और विवियन बने दावेदार

बिग बॉस 18 की अपडेट देने वाले एक्स अकाउंट GlamWorldTalks ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बिग बॉस 18 की ब्रेकिंग न्यूज शेयर करते हुए लिखा है कि विवियन डीसेना और चुम दरांग को फिनाले के दावेदार के लिए टिकट मिल गया है। बता दें कि टिकट टू फिनाले का दावेदार बनने के लिए घर में एक टास्क रखा गया। इस टास्क को जीतकर दो कंटेस्टेंट ने फिनाले में जाने के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, ये देखने वाली बात होगी कि फिनाले में कौन-कौन जाता है?

क्या था टिकट टू फिनाले टास्क

बिग बॉस 18 में ‘टिकट टू फिनाले’टास्क में रजत दलाल को अंडेवाला बनाया। इसके साथ चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन को टास्क का संचालक बनाया गया। इस टास्क में रजत दलाल को हर राउंड में किसी एक घपरवाले को अंडे देने होंगे। रजत जिस सदस्य को अंडे देंगे उस सदस्य को उन अंडो पर उस घरवाले का नाम लिखना होगा जिसे वे ‘टिकट टू फिनाले’ का दावेदार बनाना चाहते हैं। लास्ट में जिन दो सदस्यों के नाम के अंडे सबसे ज्यादा होंगे वे ‘टिकट टू फिनाले’ के दावेदार बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  फिनाले से पहले जानें Bigg Boss 18 के टॉप 5 फाइनलिस्ट! जनता की पसंद कौन?

कैसे मिले फिनाले के 2 दावेदार?

टिकट टू फिनाले के टास्क के पहले राउंड में अविनाश मिश्रा सबसे पहले रजत के पास पहुंचे। रजत ने उन्हें 3 अंडे दिए। अविनाश ने उन अंडों पर अपना नाम लिखा। दूसरे राउंड में रजत ने करण वीर मेहरा को 4 अंडे दिए। करण ने इन अंडों पर चुम का नाम लिखकर उन्हें फिनाले का दावेदार बनाया। वहीं तीसरे राउंड में रजत ने विवियन डीसेना को 5 अंडे दिए। विवियन ने इन अंडों पर अपना नाम लिखकर खुद को सपोर्ट किया। चौथे राउंड में रजत ने करण वीर मेहरा को 3 अंडे दिए। करण ने फिर से चुम का नाम लिखा। पांचवें और आखिरी राउंड में रजत ने विवियन को 2 अंडे दिए, जिन पर विवियन ने फिर से अपना नाम ही लिखा। टास्क के लास्ट में चुम और विवियन दोनों के पास 7-7 अंडे थे। ऐसे में ये दोनों ‘टिकट टू फिनाले’ के दावेदार बन गए।

यह भी पढ़ें: ग्लोबल BO पर 10 हजार करोड़ कमा ये एक्ट्रेस बनी नंबर 1, शाहरुख-सलमान भी रह गए पीछे

First published on: Jan 07, 2025 07:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.