Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के इस हफ्ते इन 7 कंटेस्टेंट पर अटकी तलवार, कौन होगा बेघर?

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में अरफीन खान के बेघर होने के बाद अगले नॉमिनेटेड लोगों के नाम सामने आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते सात लोग नॉमिनेट हुए हैं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के घर में इस वीकेंड के वार के दौरान कम वोट मिलने की वजह से घर के पहले टाइमगॉड रहे अरफीन खान एलिमिनेट हो गए हैं। इसके बाद अगले नॉमिनेटेड लोगों की लिस्ट जारी कर दी गई है। एक्स अकाउंट द खबरी के मुताबिक इस हफ्ते सात लोग नॉमिनेट हैं। इसके पहले बिग बॉस 18 से हेमा शर्मा, मुस्कान बामने,शहजादा धामी, नायरा बनर्जी और अब अरफीन खान बेघर हो गए हैं। आएये देखते हैं कि इस हफ्ते सात लोगों में से कौन-कौन नॉमिनेटेड है।

‘बिग बॉस 18’ से इस हफ्ते सात लोग नॉमिनेट

‘बिग बॉस 18’ के इस वीकेंड के वार पर सात लोग नॉमिनेट हुए हैं। एक्स अकाउंट द खबरी के मुताबिक इस हफ्ते रजत दलाल, दिग्विजय, करणवीर मेहरा, चुम दरंग, चाहत पांडे, तजिंद्र बग्गा और श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। लेकिन अभी इन लोगों के नाम की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन जारी किए गए प्रोमो के मुताबिक नॉमिनेटेड लोगों की यही सात लोगों के नाम आए हैं।

नॉमिनेशन टास्क में विवियन बने डाकिया

‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क की बात करें तो डाकिया टास्क के जरिए लोगों के नाम डिसाइड हुए हैं। इस बार नॉमिनेशन का काफी खास टास्क हुआ है। इस टास्क में घर के डाकिया विवियन डीसेना को बनाया गया है। टास्क के मुताबिक डिकिया विवियन को घर के लोग फोन करके वो नाम बताएंगे जिन्हें वो नॉमिनेट करने वाले हैं। घरवालों से नॉमिनेटेड लोगों के नाम जानने के बाद डाकिया विवियन अपनी मर्जी से उन नॉमिनेटेड लोगों के नाम बताएंगे जिनको वो नॉमिनेट करना चाहते हैं।

चाहत और विवियन की दिखेगी केमिस्ट्री

‘बिग बॉस 18’ में एक बार वीकेंड के वार के पहले दिन एकता कपूर और रोहित शेट्टी नजर आए थे। रोहित शेट्टी ने अरफीन खान को घर से बाहर जाने की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद घर में रवि किशन आए और उन्होंने घरवालों को कई टास्क खिलवाए। शायरी वाले टास्क में परिवार एक और परिवार दो में घर को लोग बंट गए थे। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि  विवियन और चाहत को एक रोमांटिक एक्ट करने का टास्क मिलेगा। इसके बाद देखने को मिला की श्रुतिका और करणवीर मेहरा की दोस्ती में दरार आ गई है। दोनों एक दूसरे से बात करने बैठते हैं लेकिन किसी भी पॉइंट को क्लियर नहीं कर पाते हैं।

 

First published on: Nov 11, 2024 08:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.