Bigg Boss 18 Voting Trend: बिग बॉस 18 इन दिनों अपने विवादों और फुल ऑन ड्रामा की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। किसी के बीच दुश्मनी तो किसी के बीच दोस्ती साफ दिखाई दे रही है। वहीं अगर इस हफ्ते के नॉमिनेशन की बात करें तो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 लोग नॉमिनेट हुए। हालांकि करणवीर बीते दिन के नॉमिनेशन से सुरक्षित होने वाले टास्क में जीतकर सेफ हो गए हैं। अब 5 सदस्यों पर एलिमिनेशन की तलवार लटकी है। वोटिंग ट्रेंड भी सामने आ गए हैं और इसमें क्लीयर हो गया है कि कौन सेफ है और कौन बेघर हो सकता है। आइए आपको भी बताते हैं क्या कहते हैं वोटिंग ट्रेंड?
कौन-कौन नॉमिनेटेड?
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते जो बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं वो विवियन डीसेना, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, तजिंदर बग्गा और एडिन रोज हैं। वहीं करणवीर मेहरा नॉमिनेशन से सुरक्षित होने वाले टास्क में जीतकर नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर हुए वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक बॉटम टू सदस्यों के नाम भी रिवील हो चुके हैं।
#BiggBoss18 : Closing Voting Trend !!
Elimination ( Week – 10)👉 #VivianDsena 🔝
👉 #DigvijayRathee ✅
👉 #ChahatPandey ✅
👉 #TajinderBagga ❌
👉 #EdinRose ❌#KaranveerMehra has been saved this week by winning the immunity task, among the rest of the nominated contestants,…— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 13, 2024
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का ये बेटा गुमनाम क्यों? Raj Kapoor और Ranbir Kapoor से दूरी की बताई वजह
कौन हैं सुरक्षित?
वोटिंग ट्रेंड के अनुसार विवियन डीसेना टॉप पर हैं। वहीं दिग्विजय राठी दूसरे नंबर पर और चाहत पांडे तीसरे नंबर पर हैं। वहीं बोटम टू की बात करें तो तजिंदर बग्गा और एडिन रोज को कम वोट्स मिले हैं। तजिंदर बग्गा चौथे नंबर पर और एडिन रोज पांचवें नंबर पर हैं। अगर घर में डबल एविक्शन होता है तो दोनों का घर से बेघर होना तय है।
किस पर लटकी एविक्शन की तलवार
वहीं अगर एक ही सदस्य घर एलिमिनेट होता है तो वो एडिन रोज हो सकती हैं। क्योंकि वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक एडिन को सबसे कम वोट्स मिले रहे हैं। वहीं अगर बात डबल एविक्शन पर अटकी तो तजिंदर बग्गा का भी सफर खत्म हो सकता है। फिलहाल दोनों पर ही एलिमिनेशन का खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: विवियन, करणवीर, अविनाश के खुलेंगे राज, राशन टास्क में बरसेगा प्यार