Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: Shilpa ने ग्रुप को समझाया NEWS का नया मतलब, Karan ने दिखाया दिल

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर को पहले दिन से ही ग्रुप बनाने के लिए फेमस कर दिया है। लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस ने अपने ग्रुप का नाम NEWS बताते हुए उसका मतलब समझाया है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का फिनाले जैसे-जैसे पास आता जा रहा है वैसे ही घर में लोगों के रिश्ते की सच्चाई सामने आ रही है। एक तरफ जहां मेकर्स बैक टू बैक एलिमिनेशन करने में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ कंटेस्टेंट के आपस के समीकरण बदल रहे हैं। शिल्पा शिरोडकर को पहले ही दिन से ग्रुप-ग्रुप खेलते हुए देखा गया है। बीच में उनके दोस्ती के ट्रायंगल विवियन, करणवीर के साथ चल रहा था। अब विवियन ने उन्हें कई बार एक्सपोज कर दिया है तब से शिल्पा कुछ लोगों के साथ ही समय बिताने लगी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ग्रुप को नया नाम दिया है और उसका मतलब समझाया है।

शिल्पा ने दिया ग्रुप का नाम

बिग बॉस 18 की लाइव फीड में देखा गया कि कटघरे वाले टास्क के बाद शिल्पा शिरोडकर अपने लोगों के साथ बैठी होती हैं। एक्ट्रेस के करणवीर कई बार छेड़ने की कोशिश करते हैं तभी शिल्पा भी अपने ग्रुप का मजेदार इंट्रोडक्शन देते हुए कहती हैं कि उनके ग्रुप का नाम ‘NEWS’ है। ये सुनते ही करण, चुम सभी पूछने लगते हैं कि इसका मतलब क्या है? वह समझाती हैं कि उन्होंने सभी को चारों दिशाओं से कनेक्ट करके जोड़ा है।

क्या है शिल्पा के ग्रुप के नाम का मतलब

शिल्पा शिरोडकर ने अपने ग्रुप के नाम को डिटेल में समझाते हुए बताया “हम हैं NEWS – North (करण), East (चुम), West (मैं खुद शिल्पा), और South (श्रुतिका)।” इसके साथ ही करणवीर ने भी अपना मजाकिया फ्लेवर ऐड करते हुए बोला, “और चाहत हमारी ‘दिल’ (MP) है।”  शिल्पा ने करण की बातों को सपोर्ट करते हुए हाथों से दिल बनाया और कहा, “हां, चाहत हमारी दिल है।” ये डिस्कशन मजाक में ही चल रहा था लेकिन ये क्लियर हो गया है कि शिल्पा के अपने लोग यही लोग हैं।

यह भी पढ़ें:  Anupamaa Spoiler: आने वाले एपिसोड में धमाका करेंगी अनुपमा, क्या पूरे होंगे 3 एजेंडे

दोबारा से चुम बनी टाइमगॉड

बिग बॉस में हाल ही में ‘स्नोमैन’ टास्क हुआ था जिसमें चुम और करणवीर ने टाइमगॉड बनने के दावेदार बने थे। इसमें जब राशन टास्क हुआ तो चुम घर की नई टाइम गॉड बन गई थीं। लेकिन उनके टाइमगॉड बनने पर घर का सारा राशन दांव पर लग चला गया था। इससे घरवाले नाराज थे फिर चुम ने बिग बॉस द्वारा दी गई पहली जिम्मेदारी राशन को स्टोर रूम में रखने को बखूबी नहीं निभा पाईं थीं। इसलिए उनसे एक घंटे के अंदर ही पावर छीन ली गई थी। बिग बॉस ने दोबारा से ‘स्केटिंग’ टास्क कराया जिसमें अविनाश और चुम की जोड़ी ने टास्क को जीता। इसके बाद चुम ने दोबारा से टाइमगॉड की पावर अपने हाथ संम्भाली।

यह भी पढ़ें: Ravi Kishan ने एक फिल्म में क्यों दीं 450 गालियां? Bigg Boss से जुड़ा है किस्सा

First published on: Dec 26, 2024 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.