Yuzvendra Chahal In Bigg Boss 18: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है। इन खबरों पर कपल ने चुप्पी साध रखी है। तलाक की अफवाहों के बीच बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार पर सलमान खान के साथ श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल एक दूसरे का आमना-सामना करते हुए नजर आएंगे। इस खबर के सामने आते ही फैंस को उम्मीद जता रहे हैं कि हो सकता है की चहल और धनश्री के तलाक के रूमर्स के राज सामने आ जाएं।
श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल का सामना
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार पर युजवेंद्र चहल IPL 2025 से पहले श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ प्रीति जिंटा की किंग्स पंजाब टीम को प्रेजेंट करने के लिए पहुंचेंगे। तीनों क्रिकेटर्स रविवार को ‘बिग बॉस 18’ के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आएंगे, जहां सलमान खान के साथ मस्ती और बातचीत करेंगे। इस एपिसोड में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह भी मनोरंजन का तड़का लगाएंगे। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी और अमन देवगन के साथ शो में नजर आएंगी। रवीना शो में अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचेंगी। इस फिल्म के जरिए राशा और अमन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
#WeekendKaVaar Updates
☆ One Shocking Eviction
☆ Raveena Tandon, her daughter Rasha, and Aaman Devgan to promote their upcoming film AZAAD.
☆ Indian Cricketers Shreyas Iyer, Yuzendra Chahal, and Shashank Singh to appear.
☆ Krushna Abhishek & Kashmera Shah to promote…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 8, 2025
चहल-धनुश्री के तलाक की खुल सकती है पोल?
इस खबर के आने से पहले से ही युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। इस मामले में कपल ने चुप्पी साध रखी है। वहीं आपको बता दें के बीतें दिनों में धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर की खबरें आ चुकी हैं। इन खबरों के बीच सलमान खान के सामने दोनों क्रिकेटर का सामना होने वाला है। अब देखना होगा कि सलमान खान इन अफवाहों के बारे में क्रिकेटर से सवाल पूछेंगे या नहीं। खैर ये तो आने वाले वीकेंड के वार के एपिसोड में ही पता चल पाएगा।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 में शॉकिंग Elimination, फिनाले के करीब बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट
View this post on Instagram
धनश्री और श्रेयस के अफेयर की क्या है सच्चाई?
इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें हर तरफ फैल रही हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है यहां तक की चहल ने तो पत्नी के साथ की सभी फोटोज को भी डिलीट कर दिया है। बता दें कि धनश्री का नाम क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ लम्बे समय से जोड़ा जा रहा है। दोनों के पहली बार उनके साथ एक डांस वीडियो में देखा गया था। तभी से दोनों के अफेयर की खबरें चर्चा में आ गई थीं। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस और धनश्री की दोस्ती में श्रेयस की बहन श्रेष्ठा, जो खुद कोरियोग्राफर हैं, का भी योगदान है। दोनों डांस के पैशन को फॉलो करती हैं। हालांकि, उनके रिलेशनशिप की खबरें महज एक अफवाह है। वहीं, चहल और धनश्री के सेपरेशन की खबर पर कपल के रिएक्शन का इंतजार हो रहा है।
यह भी पढे़ं: चहल से तलाक की अफवाहों पर पहली बार Dhanashree बोलीं-मेरे करैक्टर के बारे में गलत…