Bigg Boss 18 Rajat Dalal-Vivian Dsena: करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उनकी जीत के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं और उनको बधाई दे रहे हैं। मगर सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा की जीत से ज्यादा विवियन डीसेना और रजत दलाल की हार के चर्चे हो रहे हैं। विवियन और रजत को लोग जीत का असली हकदार मान रहे थे, लेकिन उनकी हार से उनके सभी फैंस का दिल चकनाचूर हो गया है। विवियन और रजत की हार लोगों को हजम नहीं हो पा रही है और वो सोशल मीडिया पर गु्स्सा भ जाहिर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena हारे Bigg Boss 18, ट्रॉफी से चूकने के 5 बड़े कारण
बिग बॉस में जीत के इतने करीब आने के बाद ट्रॉफी से चूकना सभी के लिए शॉकिंग रहा है, लेकिन सलमान खान के शो में ऐसा पहले भी कई बार देखने को मिला है। कई ऐसे दमदार कंटेस्टेंट रहे हैं, जिनकी कार के विनर की जीत से ज्यादा चर्चे हुए हैं। आइए देखते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन शुमार है।
रजत-विवियन की हार रही शॉकिंग (Bigg Boss 18 Rajat Dalal-Vivian Dsena)
दरअसल, कलर्स का फेस विवियन डीसेना को बिग बॉस ने अपना लाडला भी करार दिया था और उनको बाहर से कई एक्स विनर्स सपोर्ट कर रहे थे। विवियन की जीत का काफी सारे लोगों को यकीन था, लेकिन विनर का नाम सुनकर सब चौंक गए। विवियन के अलावा दूसरा नाम रजत दलाल था, जिसे पूरी एल्विश आर्मी सपोर्ट कर रही थी। एल्विश ने रजत के बहुत वोट अपील की थी, मगर वो जीत के इतने पास आकर टॉप 2 में अपनी जगह नहीं बना पाए।
हिना खान
बिग बॉस 11 में हिना खान की हार से भी लाखों दिल टूटे थे, क्योंकि फिनाले में लोग उनको बहुत सपोर्ट कर रहे थे। हिना खान को शिल्पा शिंदे ने हराया था। हिना की हार को लोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाए थे। हर किसी को उम्मीद थी कि हिना ही उस सीजन की रियल विनर बनेंगी। हालांकि ऐसा हो नहीं सका और वो जीत के बेहद करीब पहुंचकर भी हार गईं।
शिव ठाकरे
बिग बॉस 16 का खिताब रैपर एमसी स्टैन को मिला था, जबकि उनका गेम पूरे सीजन कुछ खास नहीं था। ऐसे में उनकी जीत से ज्यादा लोगों को शिव ठाकरे की हार चुभी थी। हर कोई उनकी हार का अफसोस मना रहा था और आज तक लोग शिव ठाकरे के नाम से ही उस सीजन को याद रखते हैं।
अंकिता लोखंडे
बिग बॉस 17 में टीवी की दुनिया का चर्चित नाम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ भी ऐसा हुआ था। अंकिता लोखंडे के समय भी लोगों को लगा था कि वो टीवी का बड़ा नाम है और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में वो ही सीजन 17 का खिताब अपने नाम करेंगी।
मनु पंजाबी
मनवीर गुर्जर बिग बॉस 10 के विजेता बने थे, लेकिन उनकी जीत से ज्यादा मनु पंजाबी की हार लोगों को खली थी। मनु ने पूरे सीजन जिस तरह से गेम खेला था, लोग उनके फैन हो गए थे। ऐसे में सबसे ज्यादा उनके ही जीत के चांस लग रहे थे, लेकिन विनर का नाम सुनकर लोग शॉक्ड रह गए थे।
आसिम रियाज
बिग बॉस 13 का सीजन सबसे यादगार रहा है और इस सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने थे। सिद्धार्थ को आसिम रियाज ने कांटे की टक्कर दी थी। ऐसे में लोग दो भाग में बंट गए थे और काफी सारे लोग यही मान रहे थे कि उस सीजन की ट्रॉफी आसिम के घर ही जाएगी। हालांकि सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग के आगे आसिम रियाज को हार का मुंह देखने पड़ा।
यह भी पढ़ें: 7 बार जिस फिल्म को ठुकराया, उसी ने रातोंरात बनाया स्टार, फिर छोड़ दी एक्टिंग