Vivian Dsena Expose: कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का फिनाले नजदीक है और शो आखिरी दिनों में काफी दिलचस्प हो गया है। बिग बॉस 18 में हाल ही में मीडियाकर्मियों ने सभी घरवालों से सवाल-जवाब किए। शो के मीडिया राउंड में विवियन डीसेना और ईशा सिंह को सबसे ज्यादा तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। ऐसे में मीडिया राउंड के बाद विवियन को अविनाश और ईशा के साथ बात करते देखा गया, जहां एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है।
यह भी पढ़ें: हिंदू मां, मुस्लिम पिता, ब्राह्मण परिवार में शादी, एक्ट्रेस का नाम सुन समझेंगे क्रिश्चियन, पहचाना कौन?
पत्रकारों ने विवियन से मांगी माफी
लाइव स्ट्रीमिंग का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विवियन, अविनाश और ईशा एक साथ बैठकर बात कर रहे हैं। मीडिया राउंड के बाद इस वीडियो ने सबको चौंकाया, क्योंकि इस क्लिप में विवियन बोल रहे हैं कि कॉन्फ्रेंस के बाद विवियन ने अविनाश-ईशा से यह कहा कि उनके चुभने वाले सवालों को पूछने के बाद कई पत्रकारों ने उनसे माफी मांगी थी।
🚨BREKING NEWS :#VivianDsena Exposed Media Reporters : “Sawal Puchne ke baad dhree dhree aawaj aa rahi thi “Vivian not get offended,vivian sorry ye wo”😱😱#VivianDsena ka Interview bhi to chaiye Sorry boldo😂#BiggBoss #BB18 #BiggBoss18 @ShudhManoranjan @JThakers #Jiocinema pic.twitter.com/NzV0egPivF
— BiggBoss_Newsss (@BiggBoss7110) January 13, 2025
विवियन डीसेना के झूठ का हुआ पर्दाफाश (Vivian Dsena Expose)
विवियन डीसेना को मीडिया राउंड के बाद लाइव स्ट्रीमिंग में ऐसा बोलते हुए देखा गया है, जिसका क्लिप वायरल हो गया है। इस वायरल क्लिप के इंटरनेट पर फैलने के बाद इस लोगों के साथ अब पत्रकारों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। एक रिपोर्टर ने विवियन के इस वीडियो को री-पोस्ट करते हुए उनकी बात को झूठा साबित करते हुए ट्वीट कर लिखा, किसी ने माफी नहीं मांगी थी। दूसरे ट्वीट में रिपोर्टर ने बोला, ‘मेरे टीममेट भी अंदर गए थे, और किसी ने सॉरी नहीं बोला था।’ ऐसे में रिपोर्टर ने अपनी बातों से यह साफ कर दिया है कि विवियन से किसी भी मीडियाकर्मी ने माफी नहीं मांगी है और वो झूठ बोल रहे हैं।
No one said sorry https://t.co/NBLIMKgmjo
— Sonali Naik (@oneanonlysonali) January 13, 2025
My teammate went. And NOBODY SAID SORRY!#VivianDsena #BiggBoss18 #KaranveerMehra https://t.co/axkmEexE8I
— Sonal Gera (@SoNull_NVoid) January 13, 2025
जल्द होगा डबल इविक्शन
बता दें कि बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है, जिसमें जीतने वाले को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलेगी। अभी बिग बॉस 18 में टॉप 7 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिसमें से जल्द ही 2 के इविक्शन हो सकता है। खबरें है कि मिड वीक में ही शो से 2 कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो सकता है। इस हफ्ते पूरा घर नॉमिनेट हैं और सबसे ज्यादा शिल्पा और ईशा के घर जाने के चांस हैं। अब देखना होगा कि बिग बॉस 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट कौन बनते हैं।
यह भी पढ़ें: डाकू बन 64 साल के एक्टर ने मचाई धूम, 2 दिन में ‘गेम चेंजर’ को छोड़ा पीछे, कमाए इतने करोड़