Bigg Boss 18 के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। घर में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनके बीच तगड़ा कॉम्पटीशन देखने को मिल रहा है। इन लोगों का गेम कितना स्ट्रॉन्ग चल रहा है और कितना पानी में, ये जानने के लिए घर में मीडियाकर्मी आए हैं। घरवालों के साथ हुई प्रेस कांफ्रेंस में सभी घरवालों पर तीखे सवालों की बौछार हुई है। मीडिया के भड़कने से घर का माहौल गर्म होता हुआ नजर आया, जिस बात की जानकारी जारी किए गए ट्वीट में दी गई है। आइए जानते हैं कि किससे क्या पूछा गया?
चुम और करण से मीडिया के तीखे सवाल
बिग बॉस 18 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने चुम दरांग और करणवीर पर जमकर तीखे सवालों के वार किए हैं। दोनों से कंबल और बाथरूम वीडियो को लेकर सवाल पूछे। इसके साथ ही करमवीर से चुम को बार-बार दांत से काटने पर भी सवाल किए। इस पर चुम ने सफाई देते हुए कहा कि यह सब दोनों की मजाक और मस्ती है। वह दोनों दोस्त हैं इससे बढ़कर उन दोनों के बीच और कुछ नहीं है। मीडिया ने बाहर चल रहे करण और चुम के हैशटैग “चुमवीर” के बारे में भी पूछा। इसपर चुम ने हंसते हुए जवाब दिया कि बाहर जाकर देखेंगे। चुम से ये भी कहा गया कि करण की वजह से फिनाले वीक तक पहुंची हैं।
Press Conference in Bigg Boss 18 Updates
Media questioned Chum Darang and Karanveer about the blanket and bathroom things, and even KV biting Chum repeatedly.
Chum clarified it was all friendly and about “ChumVeer” she said, “Bahar jaa ke dekhenge”.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 12, 2025
शिल्पा शिरोडकर
शिल्पा शिरोडकर से तो उनकी ही सेल्फ रिस्पेक्ट के बारे में मीडिया ने सवाल पूछे। एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनकी कोई सेल्फ रिस्पेक्ट है या नहीं। इसके साथ ही मीडिया उनके बेटे करण और विवियन के रिश्ते पर भी सवाल उठा सकती है।
विवियन डिसेना
विवियन डिसेना से मीडिया उनके लाडले होने पर सवाल उठाए। उनसे पूछा गया कि आप बिग बॉस के लाडले हो लेकिन पूरे शो में आप लाडले बन नहीं पाए। एक्टर के सुस्त गेम को रिवील करेगी मीडिया।
#BiggBoss18 : Tomorrow 👁
Media Ke Sawal
Media to Chum : aap show mein aaj iha baithi ho karan ki wajah se
Media to Shilpa – aapki koi self respect hain ke nahi?
Media to Vivian – aap ghar ke ladle hain, but nahi ban pa rahe ho
Media to Eisha – aap kya naam rakhe… pic.twitter.com/vbWBWgb5Qj
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 12, 2025
ईशा सिंह
ईशा सिंह के गेम को एक्सपोज करते हुए मीडिया कई सवाल किए। इस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने उनको नया नाम देते हुए कहा कि आप घर की चुगली आंटी हो। एक्ट्रेस का बिग बॉस के घर में कॉन्ट्रीब्यूशन भी पूछा गया।
यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार समेत परिवार के लोगों पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
रजत दलाल
रजत दलाल से उनके ओवर कॉन्फिडेंस पर सवाल उठाते हुए पूछा गया कि इतना कॉन्फिडेंस कहां से आता है। उनसे पूछा गया ‘आप सबको बोलते हैं कि फाड़ दूंगा बाहर मिल, क्या आप भगवान से डरते हैं या नहीं?’
अविनाश मिश्रा
अविनाश मिश्रा से उनके दोस्तों की पीठ पर किस तरह से छुरा घोंपते हैं वो एक नहीं कई बार देखने को मिला है। विवियन को भाई कहते हुए, मौका मिलने पर अविनाश कैसे उनके खिलाफ काम करते हैं इसका मीडिया पर्दाफाश करेगी।
यह भी पढ़ें: Game Changer का वीकेंड में हुआ बुरा हाल, Fateh ने भी किया निराश