Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: पहले सप्ताह ये 5 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट! जानें कौन होगा बेघर?

Bigg Boss 18 Nominated Contestants: बिग बॉस 18 के घर से पहले हफ्ते में ही 5 कंटेस्टेंट्स के सिर पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई है। घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसके बाद उन 5 घरवालों के नाम सामने आ गए हैं, जो पहले ही वीक नॉमिनेट हुए हैं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Nominated Contestants: बिग बॉस 18 ने शुरू होते ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है और कंटेस्टेंट्स भी लोगों को मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बिग बॉस 18 से पहले हफ्ते हर कोई दर्शकों को खुद से जोड़ने की कोशिश में जुटा है, इस बीच अब बिग बॉस 18 के घर से पहले हफ्ते में ही 5 कंटेस्टेंट्स के सिर पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई है। घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसके बाद उन 5 घरवालों के नाम सामने आ गए हैं, जो पहले ही वीक नॉमिनेट हुए हैं। अब देखना होगा दिलचस्प होगा कि पहले हफ्ते शो से कौन बेघर होता है?

नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट (Bigg Boss 18 Nominated Contestants)

बिग बॉस 18 के फैन पेज बिग बॉस तक ने पहले ही वीक नॉमिनेट होने वाले 5 कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील कर दिए हैं। कलर्स पर मेकर्स ने पहले नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो वीडियो शेयर किया था, अब उस नॉमिनेशन टास्क के बाद कौन-कौन बेघर होने की नॉमिनेट हुए हैं, आइए आपको बताते हैं। करण वीर मेहरा, मुस्कान बामने, चाहत पांडे, गुणरत्न सदावर्ते और अविनाश मिश्रा ये पांच कंटेस्टेंट पहले हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आपने देखा संजय दत्त का ये वायरल वीडियो, भगवा धोती कुर्ते में फेरे लेते आए नजर

कौन हो सकता है बेघर?

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और शो में कुछ कंटेस्टेंट्स ने तो पहले ही हफ्ते लोगों को इंप्रेस कर दिया है। नॉमिनेट हुए इन 5 कंटेस्टेंट्स में से देखा जाए तो करण वीर मेहरा, चाहत पांडे, गुणरत्न सदावर्ते इन तीनों की शो में इन्वॉलमेंट देखने को मिल रही है। मगर मुस्कान बामने और अविनाश मिश्रा दोनों पहले कुछ दिनों में कुछ खास करते दिखाई नहीं दिए हैं, इन दोनों में भी मुस्कान बामने बहुत ही कम नजर आ रही हैं। ऐसे में पहले वीक मुस्कान बामने के बेघर होने के चांस सबसे ज्यादा है।

इस हफ्ते हो सकता है नो-एविक्शन!

बिग बॉस 18 के 5 सदस्यों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है, मगर ऐसी भी खबरें है कि दशहरा वीक होने के चलते शो से इस वीक शायद कोई एविक्शन न हो। शो में पहले भी ऐसा देखने को मिल चुका है कि फेस्टिवल पर बिग बॉस किसी को घर से बेघर नहीं करते हैं। अब देखना होगा कि क्या इस वीक भी ऐसा ही कुछ बिग बॉस 18 में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के घर में Rajat Dalal की एंट्री पर फूटा यूट्यूबर का गुस्सा, बोले- ‘टीवी इंडस्ट्री गिरी हुई…’

First published on: Oct 09, 2024 07:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.