Bigg Boss 18 Nominated Contestants: बिग बॉस 18 का गेम अब अपने आखिरी पड़ाव के काफी नजदीक आ गया है। शो में अब हर कंटेस्टेंट जीतने के लिए खेल रहा है और हर किसी को ट्रॉफी अपने अपने हाथ में उठानी हैं। मगर इस बीच सारा अफरीन खान का सफर इस शो से अब खत्म हो गया है। सारा अफरीन खान के बेघर होने के बाद अगली नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई है, जिसमें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए विवियन डीसेना सहित 7 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इसके साथ ही 3 सदस्यों ने 14वें हफ्ते में एंट्री कर ली है, अब देखना दिलचस्प होगा कि इस वीक कौन आउट होता है।
यह भी पढ़ें: Google पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ Bigg Boss 18 ये कंटेस्टेंट? ‘लाडले’ को छोड़ा पीछे
14वें हफ्ते में पहुंचे ये 3 कंटेस्टेंट्स
सबसे पहले बात करते हैं, उन 3 कंटेस्टेंट्स की। जो 13वें वीक को पार करते 14 हफ्ते में कदम रख चुके हैं। मतलब साफ है कि यह तीनों कंटेस्टेंट नॉमिनेशन से बच गए हैं और फिनाले की रेस में बने हुए हैं। 14 वीक में जाने वाले कंटेस्टेंट न्यू टाइमगॉड चुम दरांग, करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर हैं।
🚨 Chum Darang, Karan Veer Mehra, and Shilpa Shirodkar are safe from the nomination and they make it into Week-14.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 29, 2024
7 कंटेस्टेंट पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार
बिग बॉस 18 की नई टाइमगॉड चुम दरांग के अलावा करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को छोड़कर बाकी सभी 7 कंटेस्टेंट इस हफ्ते नॉमिनेट (Bigg Boss 18 Nominated Contestants) हुए हैं। बिग बॉस तक के मुताबिक, 14 हफ्ते में जिन 7 कंटेस्टेंट पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है, वो हैं ईशा सिंह, चाहत पांडे, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, श्रुतिका अर्जुन और कशिश कपूर हैं।
🚨 Nominated Contestants for this week
☆ Eisha Singh
☆ Chahat Pandey
☆ Rajat Dalal
☆ Kashish Kapoor
☆ Avinash Mishra
☆ Vivian Dsena
☆ Shrutika ArjunComments – Who will EVICT?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 29, 2024
कौन हो सकता है बेघर?
बिग बॉस 18 से इस वीक सारा अफरीन खान इविक्ट हुई हैं और अब उनके बाद इस हफ्ते ईशा सिंह और कशिश कपूर को सबसे कम वोट मिले थे। इस वीक श्रुतिका अर्जुन भी नॉमिनेट हैं और ऐसे में इन 3 को ही सबसे कम वोट मिलने के चांस भी हैं। ऐसे में इस वीक बिग बॉस 18 से कशिश कपूर का पत्ता कट सकता है, क्योंकि उनका गेम लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: बेटे के जन्म के 3 तीन बाद पत्नी के पास बैठकर रोया एक्टर, सता रही थी ये टेंशन?