Bigg Boss 18 New Time God: बिग बॉस 18 उनका नया टाइम गॉड मिल गया है। इस बार कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस के लाडले विवियन के ग्रुप की सदस्य ईशा बनीं हैं। वीकेंड के वार के बाद इनके ग्रुप से मानों खुशियां छिन गई थीं क्योंकि एलिस कौशिक का एविक्शन हुआ था। एलिस के जाने से उनकी दोस्त ईशा टूट गई थीं। इसके बाद घर की नई टाइमगॉड ईशा का बनना उनकी खुशियों को वापिस लौटा दिया है। इस बार टाइमगॉड बनने के लिए घर में डॉल वाला टास्क हुआ है। इस टास्क में घर के लोग उन लोगों के नाम की डॉल को पैर से कुचल देते हैं जिनको वो टाइम गॉड की रेस से बाहर निकालना चाहते हैं। इस टास्क के संचालक अविनाश मिश्रा बने थे और घर के टाइमगॉड दिग्विजय का फैसले में बड़ा हाथ था।
बिग बॉस 18 की नई टाइमगॉड
बिग बॉस 18 में डॉल टास्क के बाद घर को फाइनली नया टाइमगॉड मिल गया है। बिग बॉस 18 की अपडेट देने वाले सोशल मीडिया एक्स के अकाउंट (GlamWorldTalks) ने अपडेट जारी किया है। इसमें लिखा है कि ईशा सिंह घर की नई टाइमगॉड बन बई हैं। बता दें कि टाइमगॉड बनने के लिए घर में डॉल वाला टास्क हुआ था। इस टास्क घर केटाइमगॉड को फैसला लेना था कि कौन होगा टाइम गॉड का दावेदार। जारी किए गए प्रोमो के मुताबिक ईशा की डॉल सेफ बचती है।
According to reports, #EishaSingh is the new Time God of #BiggBoss18.
Retweet if happy, like if sad.
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) November 25, 2024
टास्क के संचालक बने अविनाश मिश्रा
टाइम गॉड के जारी किए गए प्रोमो के मुताबिक शुरुआत में बिग बॉस कहते हुए नजर आते हैं, “आज इस घर के मिलेंगे अगले टाइमगॉड के दावेदार। अब वो रिश्तों के आधार पर मिलेंगे कि या गेम के आधार पर ये मैं नहीं जानता। लेकिन एक बात जानता हूं कि नए टाइमगॉड बनने में पुराने टाइमगॉड का हाथ रहेगा।” इस टास्क के संचालक अविनाश मिश्रा बनते हैं। अविनाश मिश्रा पूरे टास्क को बारीकी से देखते हैं। और घर के पुराने टाइमगॉड यानि दिग्विजय राठी ने इस टास्क में अहम भूमिका निभाई है।
Time God task promo.#AvinashMishra is the sanchalak of the task.#BB18 #BiggBoss18
pic.twitter.com/FpYzyKbj00— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) November 26, 2024
टाइमगॉड की दावेदोरी से इन लोगों ने हटाया गया
टास्क में सबसे पहले दिग्विजय राठी ने कशिश कपूर की डॉल को कुचल दिया। दूसरा नाम लेते ही उन्हें टास्क से संचालक अविनाश हटा देते हैं क्योंकि किसी ने उनको हिंट दिया होता है। इसके बाद विवियन आते हैं और वो पहला नाम श्रुतिका का लेते हैं। फिर रजत दलाल आते हैं वो चाहत को टाइम गॉड बनने की रेस से बाहर कर देते हैं। दूसरे राउंड में फिर से विवियन आते हैं और वो करणवीर को टाइमगॉड बनने से हटा देते हैं। वो बोलते हैं कि एक टाइमगॉड का दिमाग से ठंडा होना बहुत जरूरी होता है और लोगों को बिलो द बेल्ट और पर्सनल अटैक ना करना जरूरी होता है। जब करणवीर मेहरा की बारी आती है तो वो भी विवियन की डॉल पर सारा गुस्सा निकाल देते हैं और कहते हैं कि दो बार लगे इसको टाइम गॉड सही बनने के लिए। करणवीर मेहरा को विवियन कोई भी जवाब नहीं देते हैं।
यह भी पढ़ें: टाइमगॉड टास्क से एक बार फिर करणवीर Out, दो और कंटेस्टेंट का सपना टूटा