Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: रिश्तों के इम्तिहान में 5 जोड़ियों का टेस्ट, कौन पास कौन फेल?

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 में 5 जोड़ियों की दोस्ती की परीक्षा ली गई। वहीं इस बार घर में डबल एविक्शन होना तय है। आइए आपको बताते हैं इन जोड़ियों में कौन पास हुआ और कौन फेल हुआ।

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 रियलिटी शो इन दिनों विवाद को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। घर में नॉमिनेशन टास्क देखने को मिला। इसमें बिग बॉस ने जोड़ियों के बीच दोस्ती का इम्तिहान लिया। वहीं इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। वहीं तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के सिर पर भी एविक्शन की तलवार लटकी हुई है। वहीं नॉमिनेशन टास्क में किसकी दोस्ती पास हुई और किसकी दोस्ती फेल आइए आपको भी बताते हैं।

घर में देखने को मिली दोस्ती-दुश्मनी

सलमान खान के शो में किसी की दोस्ती तो किसी की दुश्मनी बखूबी देखने को मिली। नॉमिनेशन में बिग बॉस ने घर में दो दोस्तों को एक साथ यादों के कमरे में भेजा और दोनों दोस्तों में किसी एक को सेफ होना था और एक को नॉमिनेट। इसमें सबसे पहले श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग को कमरे में भेजा गया।

श्रुतिका-चुम हुईं पास

श्रुतिका अपनी दोस्ती बखूबी निभाई और खुद नॉमिनेट होकर चुम को नॉमिनेशन से सुरक्षित कर दिया। इनकी जोड़ी ऑडियंस को भी बेहद पसंद आई। दोनों की जोड़ी इस दोस्ती टास्क में पास हुईं। वहीं इसके बाद अविनाश और ईशा की दोस्ती की परीक्षा हुई। दोनों ने दोस्ती निभाते हुए टास्क को किया। अविनाश ने ईशा को बचाकर खुद को नॉमिनेट कर लिया। इनकी जोड़ी भी दोस्ती के इम्तिहान में खरी उतरी।

यह भी पढ़ें: Shahrukh khan से मनमुटाव,  Hrithik की वाइफ संग जुड़ा नाम, फिर अचानक से करियर हुआ ठप, कौन है ये स्टार?

वहीं विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर की जोड़ी भी दोस्ती की परीक्षा में पास हो गई। विवियन ने शिल्पा को नॉमिनेशन से बचाकर खुद को ही नॉमिनेट कर लिया। शिल्पा मना करती रही लेकिन विवियन ने उनकी एक न सुनी और खुद नॉमिनेट हो गए।

ये दो जोड़ियां हुईं फेल

इस टास्क में जो जोड़ी फेल हुई वो दो जोड़ियां थीं। करणवीर मेहरा और तजिंदर बग्गा एक दूसरे के लिए स्टैंड नहीं ले पाए और दोनों नॉमिनेट हो जाते हैं। वहीं कशिश और सारा भी दोस्ती के इस टास्क में फेल हुए। दोनों एक दूसरे को बचाने के लिए सहमति ही नहीं जता पाते जिसके बाद दोनों ही नॉमिनेट हो जाती हैं।

कौन-कौन नॉमिनेटेड?

वहीं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स यामिनी, अदिति और ईडन को भी बिग बॉस ने रियलिटी चेक देते हुए खुद नॉमिनेट कर दिया। बिग बॉस ने तीनों को एक टास्क दिया कि तीनों को घर में दूसरे कंटेस्टेंट्स से कनेक्शन बनाने हैं। तीनों में से जिसके कनेक्शन कम होंगे वो सीधे-सीधे घर से बेघर हो जाएंगी। इससे साफ है कि इस बार घर में डबल एविक्शन होने वाला है। वहीं इन तीनों के अलावा घर से बेघर होने के लिए श्रुतिका, अविनाश, विवियन, करण, तजिंदर, कशिश और सारा नॉमिनेटेड हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस स्टार के साथ कैमियो कर चुके 6 हॉलीवुड सितारे, रचा था इतिहास; पहचाना कौन?

First published on: Nov 26, 2024 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.