Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Chum Darang ने फिर टाइमगॉड बनते ही किया खेला, ‘दुश्मन’ को किया सेफ

Chum Darang New TimeGod: चुम दरांग फिर से बिग बॉस 18 के घर की नई टाइमगॉड बन गई हैं और उनके टाइमगॉड बनते ही अब नॉमिनेशन में बड़ा खेला देखने को मिलने वाला है। चुम ने नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को सेफ कर दिया है, ऐसे में दमदार प्लेयर में किसी एक का घर जाना तय माना जा रहा है।

bigg boss 18 nominated
bigg boss 18 nominated file photo

Chum Darang New TimeGod:  बिग बॉस 18 में नॉमिनेशन को लेकर बड़ा उलटफेर इस हफ्ते भी देखने को मिलने वाला है, क्योंकि एक बार फिर घर की टाइमगॉड की पॉवर चुम दरांग के हाथ में आ गई है। चुम दरांग फिर से घर की नई टाइमगॉड बन गई हैं और उनके टाइमगॉड बनते ही अब नॉमिनेशन में बड़ा खेला देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते चुम और करण के दोस्त नॉमिनेशन से सेफ हैं और इस वजह से बाकी सदस्य नॉमिनेट हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फिर तगड़ा ट्विस्ट, Avinash को हराकर ये कंटेस्टेंट बना नया  टाइम गॉड

चुम दरांग ने किसे किया सेफ

टाइमगॉड के पास यह पावर होती है कि वो नॉमिनेट सदस्यों में से किसी एक को बेघर होने से सीधे-सीधे बचा सकता है। ऐसे में ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, नई टाइमगॉड चुम दरांग ने चाहत पांडे को इस वीक घर से सेफ कर लिया है। इसके साथ ही चाहत पांडे अब इस गेम में एक हफ्ते और आगे बढ़ गई हैं और बिना दोस्ती के भी चाहत लगातार शो में बनी हुई हैं। यहां चौंकाने वाली बात यह कि चाहत हमेशा ही करण और उनकी टीम के खिलाफ खेलती नजर आई हैं। हाल ही में चुम के राशन गवाने के बाद भी चाहत सबसे ज्यादा उनके खिलाफ बोल रही थीं। ऐसे में चुम ने अपनी दुश्मन को ही बेघर होने से बचा लिया है।

चाहत पांडे का तगड़ा गेम प्लान 

चाहत पांडे हर हफ्ते ही नॉमिनेट होती हैं, लेकिन वो बेघर होने से हमेशा ही बच जाती हैं। कभी वोटिंग के दम पर तो कभी टाइमगॉड की मेहरबानी चाहत पांडे बिग बॉस 18 के हर नॉमिनेशन में बच निकलती हैं। इसी वजह से चाहत पांडे को बिग बॉस 18 के फिनाले में लोग टॉप 5 में देख रहे हैं और वो ऐसी अकेली प्लेयर भी हैं, जो बिना किसी गैंग या ग्रुप के शो में इतने आगे तक टिक गई हैं।

बॉटम 2 में आईं ईशा-सारा! 

नॉमिनेशन में इस बार अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, चाहता पांडे, रजत दलाल, कशिश कपूर और ईशा सिंह, सारा अफरीन खान नॉमिनेट हैं। इस हफ्ते में इन 7 लोगों में नॉमिनेशन होने वाला है, लेकिन टाइमगॉड चुम दरांग के बनते ही नॉमिनेशन में बड़ा उलटफेर हुआ है। वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, ईशा सिंह और सारा अफरीन खान दोनों बॉटम में है, ऐसे में इन दोनों में से किसी एक का जाना तय माना जा रहा है और अगर इस वीक डबल इविक्शन होता है, तो यह दोनों बेघर हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: करणवीर ने खुद को चुम दरांग के साथ क्यों बंद किया बाथरूम में? दर्शक उठा रहे सवाल

First published on: Dec 26, 2024 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.