Bigg Boss 18 Midweek Eviction: ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट अपने झगड़ों से लोगों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो रहे हैं। घर के अंदर रोजाना कोई ना कोई नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 18 के सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी कमर कस ली है और वो खुद आउट होने से बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 18 में मिडवीक इविक्शन हो सकता है और आज के एपिसोड में किसी एक कंटेस्टेंट का घर से पत्ता कटने वाला है।
बिग बॉस 18 में होगा मिडवीक इविक्शन
बिग बॉस 18 से जुड़ी हर अपडेट देने वाले एक्स पेज ‘बिग बॉस तक’ के अनुसार, आज रात एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर जाना होगा। दरअसल, हाल ही में बिग बॉस ने नई टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन ने सभी घरवालों को उनके काम के हिसाब से घर में रैंकिग की थी। ताजा खबर के मुताबिक, श्रुतिका अर्जुन कंटेस्टेंट के साथ बॉटम छह रैंकिंग साझा करेंगी और उनमें से एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर किया जाएगा।
इन 6 कंटेस्टेंट को मिली बॉटम रैंकिंग
श्रुतिका अर्जुन की रैंकिग के मुताबिक, चाहत पांडे, कशिश कपूर, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी, ईडेन रोज और यामिनी मल्होत्रा बॉटम 6 कंटेस्टेंट हैं, ऐसे में इन 6 में से किसी एक के बेघर होने की संभावना है। अब देखना होगा कि बिग बॉस 18 के घर से इनमें से किस कंटेस्टेंट का सफर खत्म होगा। एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिग्विजय राठी को घर से बाहर कर दिया गया है क्योंकि ज्यादातर कंटेस्टेंट ने उनका नाम लिया था।
🚨 Bigg Boss asked the contestants to name one who should get evicted amongst Bottom-6
☆ Chum, Karanveer, Chahat, Digvijay named Yamini
☆ Shilpa named Eiden
☆ Rajat, Vivian, Avinash, Sara, Kashish, Eisha, Edin, & Yamini named DigvijayDigvijay Rathee gets EVICTED!
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 19, 2024
Breaking #BiggBoss18#DigvijayRathee eliminated by Housemates
Retweet of shocked
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 19, 2024
श्रुतिका अर्जुन ने रैंकिंग में भी किया ‘खेला’
जब श्रुतिका अर्जुन टाइम गॉड बनीं है, तब से घर में कुछ ना कुछ ड्रामा हो रहा है। श्रुतिका अर्जुन ने अपनी रैंकिंग में भी बड़ा गेम किया है, क्योंकि अपने दोस्तों को उन्होंने लिस्ट में नीचे कर दिया है। उन्होंने टॉप पर रजत दलाल को रखा। उसके बाद अपनी खास दोस्त चुम नहीं बल्कि अविनाश मिश्रा का नाम बोला। इसके बाद चुम दरंग, करणवीर मेहरा, सारा अरफीन खान, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डिसेना, चाहत पांडे, कशिश कपूर ,ईशा सिंह और दिग्विजय राठी, ईडेन रोज़ और सबसे आखिर में यामिनी मल्होत्रा को रखा।
Task: Time God Shrutika Arjun ranks the contestants based on their contribution
Rank No. 1: Rajat Dalal
2. Avinash Mishra
3. Chum Darang
4. Karanveer Mehra
5. Sara Arfeen Khan
6. Shilpa Shirodkar
7. Vivian Dsena
8. Chahat Pandey
9. Kashish Kapoor
10. Eisha Singh
11. Digvijay…— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 19, 2024
यह भी पढ़ें: Dill Mill Gayye फेम एक्टर की टूटी शादी, स्टार कपल का हुआ डिवोर्स, किसके पास रहेगा बेटा?