Bigg Boss 18 Time Extended: बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड के बाद से घर के सदस्यों को काफी एक्टिव होते हुए देखा गया है। वाइल्ड कार्ड के आने से शो की टीआरपी भी पहले से बढ़ती हुई नजर आई है। घर में जो लोग सोए हुए थे वो सदस्य भी समीकरण बनाते हुए दिखने लगे हैं। शो की टीआरपी बढ़ते हुए देख मेकर्स ने बिग बॉस को 2 हफ्ते के लिए एक्सटेंड करने का फैसला लिया है।
बिग बॉस 18 का बढ़ा समय
बिग बॉस 18 के मेकर्स ने शो की टीआरपी बढ़ते हुए और फैंस का प्यार देखते हुए एक्सटेंड करने का फैसला लिया है। बिग बॉस की अपडेट देने वाले एक्स अकाउंट ‘खबरी’ ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, “बिग बॉस 18 के 2 हफ्ते बढ़ने के चांसेस हैं।” ये बस ट्वीट के मुताबिक खबरें हैं। शो एक्टेंड होने की हम पुष्टि नहीं करते हैं।
Exclusive!
Most likely #BiggBoss18 to get extended by 2 weeks.
— Khabri 👂 (@real_khabri_1) December 2, 2024
पिछले सीजन्स में भी बढ़ा है समय
बिग बॉस 18 के 2 हफ्ते बढ़ने की खबरों तो आ ही रही हैं। लेकिन आपको बता दें कि टीआरपी को बढ़ते देख मेकर्स ने पिछले सीजन के समय को बढ़ाया है। चाहे वो बिग बॉस 17′ हो या ‘बिग बॉस 16’ इसके अलावा पहले भी मेकर्स ने ये डिसीजन लिया है। बिग बॉस के ओटीटी सीजन्स में भी मेकर्स ने समय को बढ़ाया है।
इन लोगों के रिश्तों पर फैंस बरसा रहे प्यार
बिग बॉस 18 के घर में सोए हुए लोगों की अगर बात करें तो चुम और करणवीर की दोस्ती का एंगल फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसके साथ ही ईशा और अविनाश को दोस्ती से आगे बढ़ते हुए देख दर्शकों को काफी मजा आ रहा है। विवियन, करणवीर और शिल्पा के दोस्ती के ट्रायंगल की चर्चा मेकर्स से लेकर होस्ट और फैंस हर कोई कर रहा है। चुम और श्रुतिका की नोकझोंक और प्यार भरे रिश्ते पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं।
🚨 Nominated Contestants for this week
☆ Karan Veer Mehra
☆ Digvijay Rathee
☆ Sara Arfeen Khan
☆ Kashish Kapoor
☆ Chum Darang
☆ Shilpa ShirodkarComments – Who will EVICT?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 2, 2024
यह भी पढ़ें: शादी के 2 साल बाद एक्ट्रेस ने मौत को लगाया गले! आखिरी पोस्ट में ‘बेवफाई’ का जिक्र
इस हफ्ते 6 लोग हुए नॉमिनेट
बिग बॉस 18 के घर से पिछले हफ्ते के अदिती मिस्त्री एलिमिनेट हुई हैं। इसके साथ ही इस हफ्ते नॉमिनेटेड लोगों के नाम सामने आ गए हैं। नॉमिनेटेड टास्क का प्रोमों जारी किया गया है जिसके मुताबिक घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं वो करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर हैं।
यह भी पढ़ें: Nargis Fakhri की बहन गिरफ्तार, एक्स बॉयफ्रेंड के कत्ल का लगा इल्जाम