Bigg Boss 18 Vs Lock Upp 2 Contestant Name Reveal: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) खत्म हो गया है, और सना मकबूल इस शो की विनर बनी हैं। अब सभी को ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द ही स्ट्रीम होने वाला है। लोग इस रियलिटी शो के लिए बेसब्र हो रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का हिट शो ‘लॉकअप 2’ (Lock Upp) भी आने वाला है। इस शो की भी बहुत डिमांड है। ऐसे में लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि कब लॉकअप देख पाएंगे।
इसी के साथ एक और सवाल है जो लोगों के दिल में आ रहा है। सभी ये जानना चाहते हैं कि बिग बॉस 18 और लॉकअप 2 में कौन कंटेस्टेंट आने वाले हैं। चलिए फिर जान लेते हैं कि इस बार कौन-कौन सलमान खान के रियलिटी शो में आ रहे हैं और कौन कंगना रनौत के लॉकअप में कैद होंगे। चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं…
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट
सबसे पहले हम जान लेते हैं बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के बारे में जो इस बार बिग बॉस के घर में हंगामा मचाने वाले हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी, स्प्लिट्सविला 15 की कंटेस्टेंट कशिश कपूर, शोएब इब्राहिम, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैन सैफी, टीवी अभिनेत्री पूजा शर्मा, डॉली चायवाला, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजू, बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर अप अभिषेक मल्हान, और शीजान खान के नाम शामिल हैं।
Which celebrities would you love to see in the upcoming season of Bigg Boss? #BiggBoss18
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 23, 2024
इसके अलावा दलजीत कौर और एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नुसरत जहां, पांड्या स्टोर फेम एक्ट्रेस एलिस कौशिक, यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल और टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के नाम शामिल हैं। वहीं करण पटेल और सोमी अली के नाम भी दर्ज हैं। हालांकि अभी तक इन नामों पर कोई आधिकारिक मोहर नहीं लगी है। अब ये तो फाइनल रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: हिंदू बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप, 12 साल छोटे मुस्लिम संग निकाह; अश्लीलता फैलाने का लगा आरोप तो पड़ा थप्पड़
कौन करेगा बिग बॉस को होस्ट
हालांकि बिग बॉस ओटीटी 3 को अनिल कपूर ने होस्ट किया था। लेकिन अब लोगों को ये जानने की बेसब्री है कि बिग बॉस 18 को कौन होस्ट करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान इस बार रियलिटी शो को होस्ट करने वाले हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 को सलमान खान ने डेट न होने की वजह से होस्ट नहीं किया था।
लॉकअप कंटेस्टेंट के नाम भी हुए रिवील
कंगना रनौत का हिट शो लॉकअप भी सुर्खियों में बना हुआ है। खबरें हैं कि जल्द ही ये शो स्ट्रीम होने वाला है। खबरें तो ये भी हैं कि कंगना रनौत के इस शो के कंटेस्टेंट के नाम भी रिवील हो गए हैं।
#LockUpp2 is coming, confirms #EktaKapoor just wait 6 months pic.twitter.com/B924sCVWHy
— The Khabri (@TheKhabriTweets) March 25, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉकअप सीजन 2 में शिवानी कुमारी, डॉली चायवाला, पुनीत, दीपिका आर्या, मैक्स टर्न, एमीवे बंटाई उमर रियाज सौंदर्या शर्मा, नजर आ सकते हैं। आपको ये बता दें कि इन कंटेस्टेंट के नाम के लिए सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: क्या था एक करोड़ का सवाल? जिसका जवाब देने से चुकीं नरेशी मीणा, अब 50 लाख से कराएंगी ब्रेन ट्यूमर का इलाज