Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: वीकेंड का वार में सलमान खान आएंगे नजर! बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कैसे हैं भाईजान?

Bigg Boss 18 Latest Update: सलमान खान के रियलिटी शो को लेकर बज बना हुआ है। एक्टर के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बात कहा जा रहा था कि भाईजान शो को होस्ट नहीं करेंगे। अब इस बात को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ गया है...

Salman khan bigg boss 18

Bigg Boss 18 Latest Update: बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि अब सलमान खान (Salman Khan) ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) में नजर नहीं आएंगे। कहीं न कहीं इस न्यूज ने सभी का दिल तोड़ दिया है। अब बिग बॉस के वीकेंड का वार हो तो नाम ही सबसे पहले जेहन में सलमान खान का आता है। उनका घरवालों की क्लास लगाना, मजाकिया अंदाज में मसखरी करना सभी इतना खास होता है कि कंटेस्टेंट के साथ-साथ ऑडियंस को भी इस दिन का इंतजार रहता है।

लेकिन जैसे ही भाईजान के जिगरी यार बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सामने आई तो उन्होंने तुरंत शूटिंग छोड़ दी और ये खबर आई कि पुलिस ने सेफ्टी के मद्देनजर उनकी सारे प्लान कैंसिल कर दिए हैं। ऐसे में बिग बॉस 18 में उनके न आने की खबरें तेज हो गईं। अब चलिए जान लेते हैं कि इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान आएंगे या नहीं।

सलमान खान करेंगे होस्ट या नहीं

सलमान खान और बिग बॉस के फैंस के लिए गुड न्यूज है कि वो इस बार वीकेंड का वार में नजर आने वाले हैं। हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान की सेफ्टी सबसे बड़ा विषय बन गई है ऐसे में वो इस बार शो को होस्ट नहीं करेंगे। इस खबर को सुन लोगों के मुंह उतर गए क्योंकि जो क्लास घरवालों की सलमान खान लगाते हैं वो कोई नहीं लगाता। लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि भाईजान ही वीकेंड का वार में तड़का लगाने आएंगे।

यह भी पढ़ें:सलमान खान को फिर से धमकी, लॉरेंस में समझौता कराने के नाम पर मांगे 5 करोड़, मुंबई पुलिस को मैसेज

सेफ्टी को लेकर लिया गया था फैसला

दरअसल, जब से बाबा सिद्दीकी हत्याकांड हुआ है, तब से ही सलमान खान की सुरक्षा को लेकर टेंशन बढ़ी हुई है। बाबा को गोली लगते ही सलमान खान उनसे मिलने के लिए सेट से चले गए थे, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से एक्टर का बाबा से ना मिलने की ही सलाह दी। हालांकि जब भाईजान खुद को रोक नहीं पाए, तो बाद में बाबा से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। उस दौरान सलमान खान की सिक्योरिटी बेहद टाइट थी।

एक बार फिर आई सलमान खान को धमकी

हाल ही में सलमान खान को फिर से धमकी मिली है। इसके पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हाथ है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के पास धमकी भरा मैसेज आया है और उसमें लॉरेंस ने समझौता करवाने के लिए  5 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है। ऐसे में सलमान खान की सेफ्टी पर एक बार फिर से सवाल उठ गया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के वो 7 कंटेस्टेंट्स जिन्हे गुस्से ने कराया ‘बेघर’

First published on: Oct 18, 2024 08:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.