Bigg Boss 18 के वीकेंड के वार पर सलमान खान ने ईशा और अविनाश मिश्रा के रिश्ते पर बात की है। इस दौरान ईशा की क्लास लगाते हुए एक्टर ने अविनाश संग फेक रिलेशन बनाने पर फटकार लगाई। सलमान खान ने ईशा के बाहर के बॉयफ्रेंड शालीन भनोट के बारे में घरवालों को बताया। पर्दाफाश होने के बाद ईशा ने बताया कि वो सिर्फ उनके क्लोज फ्रेंड हैं। सलमान के जाने के बाद करणवीर ने ईशा से शालीन को लेकर कुछ सवाल किए हैं। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 16 के दौरान की कुछ चीजें शेयर करते हुए उनसे बात की है।
क्या शालीन को डेट कर रही हैं ईशा?
सलमान खान द्वारा ईशा के बॉयफ्रेंड शालीन के बारे में बात उठने के बाद घरवाले शॉक्ड हैं। ईशा और अविनाश के रिलेशन को फेक बताया जा रहा है। सलमान खान के जाने के बाद करणवीर मेहरा भी ईशा के पास जाते हैं। वो उनसे पूछते हैं, “ईशा तुम हो? तू मैनेज करती है शालीन को?” इसपर वह कहती हैं कि वह उन्हें मैनेज नहीं करती हैं। फिर करणवीर पूछते हैं कि क्या कोई और ईशा है? इसपर ईशा कहती हैं कि उन्होंने शालीन के साथ काम किया है और वे बहुत अच्छे दोस्त हैं।
#BiggBoss18 Tomorrow pic.twitter.com/AgARjL4Enc
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 27, 2024
करणवीर ने ईशा से शालीन को लेकर की बात
करणवीर मेहरा ने ईशा से बात करते हुए बताया कि जब वह और शालीन खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रहे थे तब वह कॉल पर काफी बिजी रहते थे। उन्होंने बताया कि शालीन किसी ईशा के साथ 24 घंटे वीडियो कॉल पर रहते थे। इसपर ईशा ने कहा कि वह शालीन से ही बात नहीं कर रही होती थीं। करणवीर ने आगे कहा कि जब सभी लोग एक साथ बैठते थे, तो शालीन कमरे से बाहर जाकर कॉल अटेंड करते थे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सारा के बाद किस कंटेस्टेंट पर लटकी बेघर होने की तलवार? विवियन और करणवीर में छिड़े विवाद
ईशा ने डेटिंग की अफवाहों को बताया झूठ
करणवीर ने ईशा को बताया कि जिस तरह से सलमान खान हिंट दे रहे थे उससे लग रहा था कि वह और शालीन दोनों काफी क्लोज हैं। इससे यही लगता है कि खतरों के खिलाड़ी में शालीन की आपसे ‘ईशा’ से ही बात होती थी। इस पर ईशा ने साफ कर दिया कि उन दोनों ने साथ में काम किया है। दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं। डेटिंग की सभी अफवाहें पूरी तरह से गलत हैं।
यह भी पढ़ें: Baby John Box Office Day 4: वीकेंड पर भी नहीं दौड़ पाई‘बेबी जॉन’, चौथे दिन बॉक्स ऑफिस से गायब हुई फिल्म