Bigg Boss 18 Hema Sharma: बिग बॉस 18 के घर से बेघर हो चुकीं हेमा शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में छा गई हैं। हेमा ने अपने एक्स हसबैंड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दबंग 3 फेम एक्ट्रेस और उनके एक्स पति गौरव सक्सेना के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। हाल ही में एक्ट्रेस के एक्स पति ने उन पर बेटे को दूर रखने और 2.50 करोड़ के 2 बीएचके मांगने का आरोप लगाया था। अब एक्ट्रेस ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और गौरव की सारी पोल खोल दी है। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा?
एक्स पति पर लगाए संगीन आरोप
हेमा ने हाल ही में एक्स पति के आरोपों पर खुलकर बात की है। टेली मसाला से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि पूर्व पति गौरव उनकी पिटाई करते थे। एक्ट्रेस ने बताया, ‘जब मैं प्रेग्नेंट थी तब मैं अलीगढ़ में थी। उस दौरान गौरव ने मुझे बहुत मारा था। मैंने अपनी डायरी में सब लिखा हुआ है। कब मेरे मुंह पर शराब फेंकी गई और कब मुझे बुरी तरह से मारा गया।’
डिप्रेशन में थीं हेमा
एक्ट्रेस ने पूरा मामला बताते हुए कहा, ‘अलीगढ़ में मेरे साथ काफी बुरा बर्ताव किया गया। सबके सामने मुझे और मेरे बड़े बेटे को घर से बाहर निकालने की धमकियां दी गई। वहीं मेरे बेटे को भी बहुत टॉर्चर किया गया। उस टाइम पर मैं डिप्रेशन में थी। मैं खुद डॉक्टर के पास भी गई। ये सितंबर 2022 की बात है। मेरे सामने मेरे बेटे को ‘गंदी नाली का कीड़ा’, ‘गंदा खून’, ‘भिखारी की औलाद’ और न जाने क्या-क्या कहा गया। उस समय मुझे कि इस 12 साल के बच्चे को क्यों सजा मिल रही है।’
यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ FIR पर अड़ा हिंदू संगठन, महाराष्ट्र पुलिस की छवि खराब करने का आरोप
ससुराल वालों ने नहीं दिया साथ
वहीं बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट ने आगे कहा, ‘गौरव ने मेरे खर्चे उठाने भी बंद कर दिए थे। उसके बाद मैंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया।’ एक्ट्रेस ने अपने ससुराल वालों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘जब गौरव मुझे मारता था तो उसके घरवाले भी कुछ नहीं कहते थे। वो ये तक भी नहीं बोलते थे कि जब तूने शादी की है तो क्यों मारता है?’
एक्स हसबैंड का आरोप
एक्ट्रेस के पूर्व पति गौरव ने हेमा पर आरोप लगाया था कि वह उनके छोटे बेटे से मिलने नहीं देती हैं। साथ ही 2.50 करोड़ की कीमत का आलीशान 2 बीएचके भी मांगती हैं। वहीं गौरव ने हेमा को बिग बॉस की एंट्री के लिए 3 लाख रुपये देने का भी आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय का हुआ था एक्सीडेंट तो अक्षय कुमार ने बचाई जान, बिजनेसमैन ने भेजा प्राइवेट जेट