Bigg Boss 18 Grand Finale की शाम शानदार होने वाली है। आज पता चल जाएगा कि सीजन की ट्रॉफी का असली हकदार कौन है? सलमान खान विनर को ट्रॉफी और प्राइज मनी देकर नवाजेगें। एक्टर के साथ कई बॉलीवुड के सितारे भी स्टेज पर नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन से स्टार्स हैं?
ग्रैंड फिनाले की गेस्ट लिस्ट
फिनाले की शाम को और भी खास बनाने के लिए कई सितारे शिरकत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर फिनाले के दौरान अपनी आने वाली फिल्म ‘लवयापा’ के प्रमोशन के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस देगें। अक्षय कुमार भी इस मौके पर शामिल होंगे। वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के प्रमोशन के सिलसिले में आएंगे। इसके साथ ही साजिद नाडियाडवाला की अपकमिंग फिल्म सिकंदर’ की स्टार कास्ट, जिसमें अक्षय कुमार और खुशी कपूर भी शामिल हैं वह भी फिनाले में भी आएंगे।
🚨 BREAKING! Aamir Khan to be part of Bigg Boss 18 Grand FINALE
☆ Aamir Khan, Junaid Khan, and Khushi Kapoor to make a special appearance during the finale to promote their upcoming movie Loveyapa.
☆ Akshay Kumar will also join to promote Sky Force.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
ग्रैंड फिनाले की तारीख और समय
‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले आज यानी 19 जनवरी को रात 9:30 बजे से आएगा। शो को दर्शक कलर्स टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं। तीन महीने के सफर के बाद आखिरी के छह कंटेस्टेंट रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, चुम दारंग, अविनाश मिश्रा बचे हुए हैं। इनके बीच ट्रॉफी के लिए कांटे की टक्कर चल रही है।
यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan Attack: 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया आरोपी, बांग्लादेशी होने का शक
विनर और प्राइज
बिग बॉस 18 की लास्ट वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक टॉप 2 कंटेस्टेंट रजत दलाल और विवियन डीसेना हैं। हालांकि, लाइव वोटिंग में ये पोजीशन बदल भी सकती है। अब सवाल यह है कि रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, चुम दारंग और अविनाश मिश्रा में से कौन इस सीजन का विनर बनेगा। बता दें कि शो के विनर को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए की प्राइज मनी दिया जाएगा।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 के टॉप 2 और बॉटम 2 कौन? जानें कारण