Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: वकील के दिल में उतरे बग्गा, वायरल भाभी बोली-कभी मुझे भी बुला लिया करो

Bigg Boss 18 में दूसरे दिन ही वकील गुणरत्न और तेजिंदर सिंह बग्गा की दोस्ती बढ़ती दिखाई दी। इससे वायरल भाभी हेमा शर्मा चिढ़ती नजर आई। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वायरल भाभी दोनों के बीच सौतन कैसी बनी...

Bigg Boss 18: बिग बॉस में दूसरे दिन ही वकील गुणरत्न और तेजिंदर बग्गा की गहरी दोस्ती दिखाई दे रही है। जहां गुणरत्न बग्गा को जेल से बाहर निकालने के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वायरल भाभी जेलस होती दिखाई दी। वकील और बग्गा का ये प्यार ऑडियंस को भी खूब पसंद आ रहा है। पहले दिन ही दोनों की दोस्ती गहरी होती नजर आ रही है। वहीं वकील, बग्गा और वायरल भाभी की ये जुगलबंदी देखने में मजेदार लग रही है। आइए आपको भी बिग बॉस की इस नई जोड़ी के बारे में बताते हैं।

गुणरत्न ने की जमानत की मांग

वायरल भाभी हेमा शर्मा और तेजिंदर सिंह बग्गा पहले दिन से ही जेल में बंद हैं। बीते मंगलवार के एपिसोड में वकील गुणरत्न बिग बॉस से तेजिंदर बग्गा को जेल से निकालने की अपील करते नजर आए। गुणरत्न ने कहा कि बिग बॉस बग्गा को जेल से रिहा कर दो। वह बग्गा की जमानत मांगते दिखाई दिए। इस पर वायरल भाभी बोलीं, ‘आप सिर्फ बग्गा जी बग्गा जी करते हैं, हेमा जी हेमा जी क्यों नहीं करते?’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 2 दिन में 5 मास्टरस्ट्रोक, बदल गया पूरा गेम

वकील ने बग्गा के लिए की नारेबाजी

गुणरत्न ने इस पर कहा, ‘बग्गा मेरे दिल में उतर गए हैं। बग्गा ने मेरे दिल में जगह बना ली है। उनसे मेरा रिश्ता इस जन्म में टूटने वाला नहीं है।’ इस पर घरवाले जोर-जोर से हंसते हुए दिखाई दिए। वहीं वकील अपने मजाकिया अंदाज में भी नजर आए। गुणरत्न घर में नारेबाजी भी करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ‘पहले इन्हें आजाद करो फिर रोटी की बात करो।’ इस पर वायरल भाभी हेमा शर्मा चिढ़ती हुई नजर आई।

गोगल लुक में छाए गुणरत्न

इसके बाद गुणरत्न का अलग अंदाज देखने को मिला। वह तैयार होकर गोगल लुक में नजर आए। इसके बाद सभी घरवाले उनकी तारीफ कर रहे थे और वकील का फोकस सिर्फ बग्गा पर था। उनके स्टाइल का हर कोई फैन हो गया। इसके बाद वह अपने अंदाज में बोलते दिखे, ‘एक गुणरत्न लाख लोगों के बराबर है।’ इसके बाद हेमा शर्मा ने उनकी खूब तारीफ भी की।

घरवालों की बिग बॉस से अपील

वहीं एपिसोड में हेमा शर्मा इमोशनल हो गई थीं। वह जेल में कैद होने से इरिटेड नजर आई। इसके बाद घरवालों ने मिलकर बिग बॉस से दोनों को जेल से रिहा करने की अपील की। हालांकि बाद में बिग बॉस ने अपने एक मास्टरस्ट्रोक से पूरा गेम ही बदल दिया। बिग बॉस ने जेल में बंद हेमा और तेजिंदर को स्पेशल पावर देकर खुश कर दिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में पहली लव स्टोरी की दस्तक! चेहरे पर ‘मुस्कान’, मिल गया ‘शहजादा’

First published on: Oct 09, 2024 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.