Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले का शानदार आगाज हो चुका है। टॉप 6 फाइनलिस्ट में से अब तक 4 लोग इविक्ट हो चुके हैं। ईशा सिंह और चुम दरांग के बाद अविनाश मिश्रा और रजत दलाल विनर की रेस से बाहर हो गए हैं। बिग बॉस 18 को अपने टॉप 2 दावेदार रह गए हैं। विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा दोनों टॉप 2 कंटेस्टेंट बन गए हैं, दोनों के बीच कांटे की टक्कर फिनाले में देखने को मिल रही है। बिग बॉस 18 की ट्रॉफी इन दोनों में से किसके हाथ जाती है, ये तो कुछ देर में साफ ही हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 क्लोजिंग ट्रेंड्स में विनर कौन? टॉप 2 बने ये कंटेस्टेंट?
टॉप 2 बने विवियन-करणवीर
विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा अपनी फैन फॉलोइंग के दम पर बिग बॉस 18 के टॉप 2 में पहुंच गए हैं और दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा दोनों ही इस सीजन के टॉप 2 कंटेस्टेंट बने हैं। इन दोनों को शुरुआत से ही लोग बहुत पसंद कर रहे थे। रजत दलाल कम वोट मिलने की वजह से शो से बाहर हो गए हैं और विवियन और करणवीर मेहरा टॉप 2 बने हैं। वोटिंग ट्रेंड्स में भी यह दोनों ही आगे चल रहे थे।
लाइव वोटिंग से पलटेगा गेम
बिग बॉस में आखिरी पलों में एक बार फिर वोटिंग लाइन्स को खोला जाता है, ताकि फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट कर विनर बना सके। विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा में से कौन आखिरी में ये बाजी जीतेगा। इसके लिए बस अब फैंस को कुछ समय का इंतजार करना है। आखिरी में सलमान खान किसका हाथ उठाते हैं, यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है।
टॉप 5 में नहीं पहुंच पाईं ईशा सिंह
कलर्स का फेस ईशा सिंह बिग बॉस 18 में टॉप 6 का हिस्सा तो बन गई थीं, लेकिन टॉप 5 में वो अपनी जगह नहीं बना पाईं। बिग बॉस 18 के टॉप 5 से ईशा सिंह बेघर हो गई थीं और चुम दरांग टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं। ईशा सिंह का गेम लोगों को कुछ पसंद नहीं आया था और उनके टॉप 6 फाइनलिस्ट बनने पर भी काफी सवाल लोगों ने खड़े किए थे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 winner: बिग बॉस 18 का विनर कौन? AI ने की भविष्यवाणी