Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 की ट्रॉफी जीत सकते हैं ये 2 छुपे रुस्तम, विवियन-करण मलते रह जाएंगे हाथ

Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 को अपने टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल गए हैं, इन्हीं 7 लोगों में से ही एक कंटेस्टेंट विनर बनेगा। मगर बिग बॉस 18 में 2 कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जो छुपे रुस्तम है। इन दोनों का गेम काफी मजबूत है और इन्हें जनता का भी काफी सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में इन दोनों के जीतने के चांस भी काफी ज्यादा हैं।

bigg boss 18 top 7
bigg boss 18 top 7 file photo

Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 फिनाले को अब बस 5 दिन बाकी रह गए हैं और हर किसी को इंतजार है कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन उठाएगा। बिग बॉस 18 को अपने टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल गए हैं, इन्हीं 7 लोगों में से ही एक कंटेस्टेंट विनर बनेगा। मगर बिग बॉस 18 में 2 कंटेस्टेंट ऐसे हैं,जिन्हें लोग विनर का हकदार तो नहीं मान रहे हैं, लेकिन बिग बॉस के इतिहास में ऐसे छुपे रुस्तम को लोगों ने विनर बनते भी देखा है। बिग बॉस 18 में दो ऐसे छुपे रुस्तम है, जो करणवीर और विवियन की लड़ाई में इस सीजन की ट्रॉफी उठाने का बूता रखते हैं।

यह भी पढे़ं: हिंदू मां, मुस्लिम पिता, ब्राह्मण परिवार में शादी, एक्ट्रेस का नाम सुन समझेंगे क्रिश्चियन, पहचाना कौन?

बिग बॉस 18 के छुपे रुस्तम कौन?

बिग बॉस 18 के टॉप 7 कंटेस्टेंट्स में अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और चुम दरांग शामिल हैं। इन 7 कंटेस्टेंट में से रजत दलाल और चुम दरांग इस सीजन के छुपे रुस्तम हैं, क्योंकि इन दोनों के यहां तक आने की भी लोगों को शुरुआत में उम्मीद नहीं थी। हर टास्क में इन दोनों सभी घरवालों को पीछे छोड़ा है और घर के अंदर अपने रिश्तों और गेम की वजह से आज टॉप 7 में खड़े हैं।

सलमान खान ने दिया हिंट

वीकेंड के वार में सलमान खान ने खुद कहा था कि करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच की इस लड़ाई में कहीं पहलवान रजत दलाल शो की ट्रॉफी न ले जाए। शो में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की दोस्ती और दुश्मनी की घरवालों के बीच लड़ाई का मुद्दा बनी रहती है, लेकिन इस चीज का भी सबसे ज्यादा फायदा रजत दलाल और चुम दरांग को ही हुआ है। रजत अकेला खेलकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना बैठे हैं। इसके अलावा मीडिया राउंड में भी यह बात उठी है कि उनको बाहर उनके यूट्यूबर दोस्तों का काफी सपोर्ट है, जिसके दम पर ही वो घर में रिश्ते नहीं बना रहे हैं।

चुम दरांग बन सकती हैं विनर

चुम दरांग जिन्हें बिग बॉस 18 में आने से पहले लोग जानते तक नहीं थे, आज वो शो में विनर बनने की दावेदार बन गई हैं। चुम दरांग के लिए नॉर्थ-ईस्ट में काफी प्रचार भी किया जा रहा है और चुम ने जिस तरह से गेम अपने मजबूत रिश्ते बनाए हैं। उन्हें देखते हुए पूरी उम्मीद है कि वो शो की ट्रॉफी जीतने में भी कामयाब हो सकती हैं। करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के साथ चुम दरांग की दोस्ती को लोगों ने पसंद किया है और इसी वजह से उनकी पॉपुलैरिटी भी कई गुना बढ़ गई है।

करण-विवियन को देंगे धोबी पछाड़

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फिनाले के दिन करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के साथ खेला हो सकता है। यह दोनों अपने आप को टॉप 2 फाइनलिस्ट समझ रहे हैं, लेकिन हो सकता है कि इन दोनों का ओवर कॉन्फिडेंस धरा का धरा रह जाए और चुम या रजत चुपके से ट्रॉफी जीत जाए। ऐसा बिग बॉस 16 में देखने को मिल था, जब प्रियंका और शिव के बीच में से रैपर एमसी स्टेन लोगों के वोट से जीत गए थे।

यह भी पढे़ं: Vivian Dsena के सबसे बड़े झूठ का पर्दाफाश! ईशा-अविनाश के सामने मीडिया पर किया था दावा

 

First published on: Jan 14, 2025 05:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.