Bigg Boss 18 Family Week: बिग बॉस 18 में फैमिली वीक का आज दूसरा दिन है। पहले दिन जहां ईशा सिंह, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, विवियन और शिल्पा शिरोडकर कर के घरवाले घर में आए। वहीं दूसरे दिन भी बचे हुए 5 कंटेस्टेंट के घरवाले अपनों को हौसला देने आएगें। दूसरे दिन फैंस को बड़ा सरप्राइज भी मिलने वाला है। आइए देखते हैं कि फैमिली वीक के दूसरे दिन किसके घर से कौन आने वाला है।
मां को देख इमोशनल हुई चुम
बिग बॉस 18 के फैमिली वीक के दूसरे दिन काफी मजा आने वाला है। दूसरे दिन चुम दरांग, करणवीर मेहरा, रजत दलाल और विवियन डीसेना का परिवार घर में एंट्री करेगा। पहले चुम की मां आती हैं और बेटी को गले लगाती हैं। वह दोनों खुशी से गले लगाते हैं और कहती हैं, ‘प्रॉउड चुम’। चुम जब रिलीज होती हैं तो वो घर वालों से अपनी मां को मिलाती हैं।
मां को देख रोए रजत
चुम की मां के बाद घर में रजत दलाल की मां आती हैं जिन्हें देख वह काफी इमोशनल हो जाते हैं। रजत की मां उन्हें गले लगाकर कहती हैं, ‘मेरा गुल्लू, मेरा बेटा।’ फिर उनके आंसू पोंछती हैं। इसके बाद करणवीर मेहरा से मिलने उनकी बहन आती हैं। लेकिन एक्टर फैमिली वीक में अपनी मां को आने की उम्मीद कर रहे थे। बहन उन्हें गले लगाती हैं इसपर वह दोबारा से गले लगाने को कहते हैं।
Family Week Promo – Chum, Karan, & Rajat Family entered the house. And Vivian met her daughter.https://t.co/be7O0sPWE5
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 1, 2025
फैमिली वीके के दूसरे दिन के जारी गए वीडियो में अभी श्रुतिका और कशिश के घरवालों को दिखाया नहीं गया है। लेकिन इन श्रुतिका के घर से उनके पति अर्जुन आएंगे। वहीं कशिश कपूर के पिता के आने की उम्मीद है।
यह भी पढे़ं: कपूर खानदान के इस बेटे को थी शराब की लत! मौत से एक दिन पहले हुई थी मुलाकात
फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज
फैमिली वीक के दूसरे दिन फैंस को बड़ा सरप्राइज भी मिलने वाला है। दूसरे दिन विवियन की पत्नी नूरन अपनी बेटी को गोद में लेकर घर में एंट्री करते हैं। उन्हें देखते ही विवियन खुशी से झूम उठते हैं। एक्टर बिग बॉस से रिलीज करने के रिक्वेस्ट करते हैं उसके बाद अपनी बेटी को उठाकर झूमने लगते हैं। बते दें कि फैमिली वीक के पहले दिन विवियन की पत्नी अकेले ही घर में एंट्री ले चुकी हैं।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 के नए वोटिंग ट्रेंड में अविनाश ने मारी बाजी, जानें किसपर मंजराया खतरा