Bigg Boss 18 fame Edin Rose: बिग बॉस 18 की फेमस कंटेस्टेंट एडिन रोज एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार एडिन रोज एक वीडियो को लेकर चर्चा में है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एडिन रोज ने बताया कि मंदिर के बाहर उनके साथ एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की. उन्होंने वीडियो में कहा कि वह सुबह 7 बजे मंदिर के बाहर खड़ी थी, उन्होंने पूरे शरीर ढकने वाले कपड़े पहने थे. इसके बाद भी वो व्यक्ति उनसे 3 बार टकराया और उन्हें टच किया. चलिए आपको बताते हैं कि एडिन रोज ने वीडियो में क्या कुछ बताया है?
मैं पूरी तरह से ढकी हुई हूं…
बिग बॉस 18 फेम एडिन रोज ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली के मंदिर के बाहर उन्हें एक अनजान शख्स ने काफी परेशान किया और टच किया. एडिन रोज ने कहा कि ये दिल्ली की सबसे बड़ी परेशानी है. मैंने यहां सूट पहना है, मैं पूरी तरह से ढकी हुई हूं. मैं मंदिर के बाहर खड़ी हूं. उसके बाद भी ये व्यक्ति मुझे छेड़ रहा है. ये मुझसे 3 बार टकराया और मुझे टच किया. आगे-पीछे घूमते हुए गाने गा रहा है.
यह भी पढे़: Video: Toxic के सेट से Yash का वीडियो लीक, शर्टलेस क्लिप ने इंटरनेट पर लगाई आग
थप्पड़ मारना चाहती हूं…
एडिन रोज ने वीडियो में आगे बताया कि उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा है, वो उसे थप्पड़ मारना चाहती है, लेकिन उनका उसे मारना ठीक नहीं रहेगा. इसके बाद एडिन रोज का कैमरामैन, जिसे उन्होंने ये सारी बातें बताई, ने उस व्यक्ति को 3-4 बार थप्पड़ मारा और उसे वहां से भगा दिया. एडिन रोज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढे़: ऋषभ शेट्टी ने तोड़ा अपनी ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड, Kantara Chapter 1 ने की कितनी कमाई
क्या बोले फैंस?
वहीं, इस वीडियो पर कई फैंस के भी रिएक्शन सामने आए. जहां एक फैन ने लिखा, ‘लड़की, तुम्हें कभी भी यह बताने की जरूरत नहीं है कि तुमने क्या पहना है.’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘छी यार, मतलब महिलाओं को अभी भी सुरक्षित महसूस नहीं होता है क्या? क्या विकसित भारत है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये फैक्ट है कि उसे वीडियो की शुरुआत में यह बताना पड़ा कि उसने क्या पहना है, ये हमारे समाज के बारे में बहुत कुछ कहता है.’