Bigg Boss 18: टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 काफी ज्यादा फेमस हो रहा है। शो में लड़ाई-झगड़े के साथ-साथ कंटेस्टेट्ंस के बीच प्यार के फूल खिलते भी दिखाई दे रहे हैं। बिग बॉस के घर से एक ऐसा चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोगों के मुंह खुले रह गए हैं। बिग बॉस 18 में चार कंटेस्टेंट्स का प्यार परवान चढ़ रहा है, इनमें से एक का तो अब किसिंग वीडियो इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है।
इन कंटेस्टेंट के बीच खिले प्यार के फूल (Bigg Boss 18)
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में करणवीर मेहरा और चुम दरांग के अलावा ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की केमिस्ट्री भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। हालिया वीकेंड के वॉर में तो इन दोनों से काफी सवाल भी पूछे गए थे। करण-चुम और ईशा-अविनाश की दोस्ती लोगों को प्यार में बदलती नजर आने लगी है और अब तो एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: म्यूजिक जगत को 1 दिन में दूसरा झटका, Zakir Hussain के बाद मशहूर सिंगर का निधन
किस करते दिखे ईशा-अविनाश
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा और अविनाश एक-दूसरे गार्डन एरिया में किस करते दिखाई दे रहे हैं। जहां अभी तक ईशा अपने प्यार को एक्सेप्ट नहीं कर रही थी, ऐसे में अचानक उन दोनों के इस किसिंग वीडियो को देखकर लोग अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। क्लिप में ईशा और अविनाश दोनों गार्डन एरिया में फ्लर्ट कर रहे हैं और तभी दोनों लिपलॉक करते हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है और सबका ध्यान खींच रहा है।
क्या वायरल वीडियो की सच्चाई?
ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा दोनों एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं और दोनों अक्सर ही साथ में नजर आते हैं। कई बार दोनों फ्लर्ट भी करते दिखते हैं, लेकिन लिपलॉक वाला वीडियो देख सब चौंक गए हैं। मगर कुछ यूजर्स इस वीडियो को AI से जेनरेट वीडियो बता रहे हैं, क्योंकि ऐसा कुछ भी एपिसोड में दर्शकों को देखने को नहीं मिला है। ईशा और अविनाश के इस किसिंग वीडियो को लोग AI से जेनरेट इसलिए भी बता रहे हैं, क्योंकि कुछ समय पहले ऐसा ही एक वीडियो रजत और करण का भी सामने आया था,जो फेक था। ऐसे में साफ है कि ईशा और अविनाश का ये किस करते हुए वीडियो भी फेक है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही बग्गा ने किए 3 बड़े खुलासे, बताया सबसे फेक कौन?