Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में लोगों के बीच बेघर होने का डर बना हुआ है। इस वीक टोटल 6 लोग बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। पिछले दो हफ्तों में कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ है। पिछले हफ्ते डबल एविक्शन होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन किसी को आउट नहीं किया गया था। लेकिन इस हफ्ते डबल एविक्शन हो सकता है। बेघर होने के लिए कौन से दो लोग हैं जिनपर खतरा मंडरा रहा है।
कौन-कौन है नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट?
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते कुल 6 लोग बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। जिसमें दिग्विजय राठी, विवियन डीसेना, एडिन रोज, चाहत पांडे, तेजिंदर बग्गा और करणवीर मेहरा नॉमिनेटेड हैं। इन लोगों पर खतरे की घंटी बज रही है और किसी एक का बाहर जाना तय हो गया है। देखा जाए तो सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट स्ट्रांग माने जा रहे हैं। अब देखना होगा कि घर से कौन एलिमिनेट होता है।
किसका हो सकता है डबल एविक्शन?
सोशल मीडिया के एक्स के ‘Biggboss Khabri’ नाम के एक पेज ने वोटिंग ट्रेंड जारी किया है। इस पोस्ट के मुताबिक सबसे कम वोट जिसे मिले हैं वो हैं एडिन रोज और तेजिंदर बग्गा। जिसमें सबसे कम वोट एडिन रोज को मिले हैं। वहीं पांचवे नंबर तेजिंदर बग्गा लिस्ट में हैं। इस लिस्ट के मुताबिक अगर डबल एलिमिनेशन होता है तो एडिन रोज और तेजिंदर बग्गा का बेघर होना तय है क्योंकि उनको लोग कम पसंद कर रहे हैं।
Exclusive
Current Voting trends…
1) #KaranveerMehra
2) #VivianDsena
3) #DigvijayRathee
4) #ChahatPandey
5) #TajinderBagga
6) #EdinRoseKaran is leading now, small differences between Vivian & Digvijay, Bagga and Edin are in danger. #BiggBoss18 #BB18 #BiggBoss
— Biggboss Khabri (@BiggbossKaTadka) December 12, 2024
यह भी पढे़ं: Sanjay Dutt के बाद अब ये एक्ट्रेस हुईं Baaghi, एक और मिस यूनिवर्स की बॉलीवुड में एंट्री
कौन से लोग हैं सेफ
वोटिंग ट्रेंड के ट्वीट के मुताबिक पहले नंबर पर करणवीर मेहरा हैं। दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना हैं। तीसरे नंबर पर दिग्विजय राठी हैं। चौथे नंबर पर चाहत पांडे हैं। वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक पहले के चार लोग सेफ हैं।
यह भी पढे़ं: Anupamaa Spoiler: अनुपमा और राही की बाल-बाल बची जान, प्रेम की लव स्टोरी में आएगा नया मोड