Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss के फैंस को सलमान खान का दिवाली गिफ्ट, ‘वीकेंड के वार’ का बदल गया समय

Bigg Boss 18 Diwali Celebration:  'बिग बॉस 18' में सलमान खान घरवालों के साथ दिवाली पर धमाल मचाएंगे। 'वीकेंड का वार' शनिवार को नहीं शुक्रवार को ही मनाया जाएगा। आइए देखते हैं और क्या खास होने वाला है।

Bigg Boss 18 Diwali Celebration
Bigg Boss 18 Diwali Celebration

Bigg Boss 18 Diwali Celebration: ‘बिग बॉस 18’ का धमाकेदार गेम ऑन है। शो को शुरू हुए लगभग एक महीने हो गए हैं। बिग बॉस 18 में ट्विस्ट एंड टर्न्स के तड़के ऐड होते ही जा रहे हैं। एक महीने के अंदर घर में घमासान लड़ाई और वार देखने को मिल गए हैं। इसके साथ में घर वालों के बीच प्यार और दोस्तियां भी पनपती हुई दिख रही हैं। खाने को लेकर जंग हो या किसी का साथ देना हो सभी घरवालों को एक-दूसरे का साथ देते देखा जा रहा है। त्यौहार का मौसम चल रहा है इस बीच घरवाले अपनी फैमिली को याद कर रहे हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं। लेकिन बिग बॉस के होस्ट अपने घरवालों को कभी निराश नहीं होने देते हैं। इस दिवाली के मौके पर सलमान खान घरवालों के साथ मौज मस्ती करने आ रहे हैं। सलमान खान के साथ टाइगर श्रॉफ भी घरवालों के साथ दिवाली के मौके पर धमाल मचाने आ रहे हैं। इस बार ‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड का वार शनिवार को नहीं शुक्रवार को होने वाला है। आइये देखते हैं सलमान खान घरवालों के साथ मिलकर और क्या स्पेशल करने वाले हैं।

सलमान खान घरवालों के साथ मनाएंगे दिवाली

‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार के प्रोमो में दिखाया गया है सलमान खान की एंट्री के साथ उनकी आवाज आती हैं। सलमान खान बैकग्राउंड में कहते हैं, “इस बार की दिवाली हम साथ मिलकर मनाएंगे।” इसके बाद बताया जाता है कि शुक्रवार रात 10 बजे  बिग बॉस के घर में होगी दिवाली की रात। सलमान खान सभी को दिवाली को शुभकामनाएं देते हुए स्टेज पर पहुंचते हैं।

बिग बॉस के घर में टाइगर श्रॉफ ने दिखाया अपना हॉट अंदाज

सलमान खान के बाद दिखाया जाता है कि स्टेज पर स्टंट करते हुए टाइगर श्रॉफ एंट्री लेते हैं। बैकग्राउंड में आवाज आती हैं, “दिवाली के मौके पर टाइगर श्रॉफ घर के अंदर लेकर आएंगे एंटरटेनमेंट का बॉम्ब।” इसके बाद टाइगर श्रॉफ आपने हॉट अंदाज में बोलते हैं, “स्वागत नहीं करोगे हमारा?”

 

यह भी पढ़ें: Hardik से तलाक के बाद क्या मूव ऑन हुईं नताशा? दिवाली पार्टी में दिखीं तो उठे सवाल

दिवाली पर एक्साइटेड दिखे घरवाले

‘बिग बॉस 18’ में दिवाली धमाके पर आगे दिखाया जाता है कि घर के सभी लोग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। करणवीर अपने जगह पर खड़े होकर डांस करने लगते हैं। अविनाश अपनी शर्ट उतार कर ठुमके मारते हुए नजर आते हैं। शिल्पा शिरोडकर भी अपनी जगह पर मूव करते हुए दिखती हैं। घर के सभी लोग खुश और दिवाली के मौके के इंजॉय करते हुए नजर आते हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: करणवीर को पछाड़ ये कंटेस्टेंट बना टाइम गॉड, शिल्पा के सामने जीता टास्क

First published on: Oct 30, 2024 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.