Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 EVICTION: दिग्विजय राठी के एलिमिनेशन से फैंस का फूटा गुस्सा

Bigg Boss 18 EVICTION: बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी के अचानक एलिमिनेशन से फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर आ पहुंचा है। मेकर्स के इस फैसले पर फैंस नाराजगी जता रहे हैं।

Bigg Boss 18 EVICTION
Bigg Boss 18 EVICTION

Bigg Boss 18 EVICTION: बिग बॉस 18 के इस हफ्ते ड्रामा और इमोशन्स का मिक्स तड़का देखने को मिला है। एक तरफ जहां श्रुतिका के टाइमगॉड बनने के बाद पूरे घर को नॉमिनेशन का डर बर्दाश्त करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर वाइल्डकार्ड एंट्री दिग्विजय राठी का अचानक एलिमिनेशन हो गया। इनका घर से जाना घरवालों के साथ-साथ उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग था। इस एलिमिनेशन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने नाराजगी जता रहे हैं।

दिग्विजय राठी का अचानक एलिमिनेशन

बिग बॉस 18 के पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी को घर से एलिमिनेट कर दिया गया है। घर में एक टास्क हुआ जिसमें घरवालों को नीचली 6 रैंकिंग वाले कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को एलिमिनेशन के लिए चुनना था। ज्यादातर वोट दिग्विजय के अगेंस्ट गए। इसके बाद उनका सफर खत्म हो गया। दिग्विजय के एलिमिनेश ने सोशल मीडिया पर नया हंगामा खड़ा कर दिया है। फैंस इसे मेकर्स का गलत फैसले का करार दे रहे हैं।

फैंस ने जताई नाराजगी

दिग्विजय के एलिमिनेशन पर फैंस ने नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लगाया है। वहीं, दिग्विजय राठी को एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। वहीं, कुछ लोग इस एलिमिनेशन को घरवालों की रणनीति चाल बता रहे हैं। इस घटना ने शो में नए ड्रामे की शुरुआत कर दी है।

दिग्विजय के एलिमिनेशन वाले पोस्ट पर यूजर्स के कॉमेंट की भरमार चल रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “एक तरीके से ये दिग्विजय के मेंटल पीस के लिए अच्छा ही है। मेकर्स और घरवाले उसे लगातार टारगेट कर रहे थे। उन्होंने दिग्विजय को विनर तो वैसे भी नहीं बनाना था।” वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “मेकर्स ने पूरी प्लानिंग करके दिग्विजय को घर से बेघर कर दिया है।” वहीं, एक तीसरे यूजर ने कहा, “मेकर्स दिग्विजय के साथ गलत कर रहे हैं क्योंकि उन्हें टॉप 5 में अपनी लाडली के लिए जगह बनानी है।”

 

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18 से Digvijay Rathi हुए बेघर, दोस्त Shrutika Arjun बनी वजह!

वीकेंड का वार में आने वाले गेस्ट

बिग बॉस 18 का अपकमिंग वीकेंड का वार काफी खास होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में मन्नारा चोपड़ा और भारती सिंह अपने शो “लाफ्टर शेफ्स” को प्रमोट करने आएंगी। इसके अलावा वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अपनी फिल्म “बेबी जॉन” का प्रमोशन करने के लिए नजर आने वाले हैं। शालिनी पासी भी शो में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: Aaradhya के स्कूल पहुंचे Aishwarya-Abhishek, अलग कार से आए अमिताभ, देखें वीडियो

First published on: Dec 20, 2024 06:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.