Bigg Boss 18 EVICTION: बिग बॉस 18 के इस हफ्ते ड्रामा और इमोशन्स का मिक्स तड़का देखने को मिला है। एक तरफ जहां श्रुतिका के टाइमगॉड बनने के बाद पूरे घर को नॉमिनेशन का डर बर्दाश्त करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर वाइल्डकार्ड एंट्री दिग्विजय राठी का अचानक एलिमिनेशन हो गया। इनका घर से जाना घरवालों के साथ-साथ उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग था। इस एलिमिनेशन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने नाराजगी जता रहे हैं।
दिग्विजय राठी का अचानक एलिमिनेशन
बिग बॉस 18 के पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी को घर से एलिमिनेट कर दिया गया है। घर में एक टास्क हुआ जिसमें घरवालों को नीचली 6 रैंकिंग वाले कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को एलिमिनेशन के लिए चुनना था। ज्यादातर वोट दिग्विजय के अगेंस्ट गए। इसके बाद उनका सफर खत्म हो गया। दिग्विजय के एलिमिनेश ने सोशल मीडिया पर नया हंगामा खड़ा कर दिया है। फैंस इसे मेकर्स का गलत फैसले का करार दे रहे हैं।
🚨 Bigg Boss asked the contestants to name one who should get evicted amongst Bottom-6
☆ Chum, Karanveer, Chahat, Digvijay named Yamini
☆ Shilpa named Eiden
☆ Rajat, Vivian, Avinash, Sara, Kashish, Eisha, Edin, & Yamini named DigvijayDigvijay Rathee gets EVICTED!
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 19, 2024
फैंस ने जताई नाराजगी
दिग्विजय के एलिमिनेशन पर फैंस ने नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लगाया है। वहीं, दिग्विजय राठी को एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। वहीं, कुछ लोग इस एलिमिनेशन को घरवालों की रणनीति चाल बता रहे हैं। इस घटना ने शो में नए ड्रामे की शुरुआत कर दी है।
#DigvijayRathee Evicted after Shrutika was asked to rank contestants and Digvijay was ranked last..#BiggBoss anounced that last one will be evicted.@DigvijayRathee#BiggBoss18 #DigvijaySinghRathee
— Bigg Boss 18 Live Fan (@Biggboss18live) December 19, 2024
दिग्विजय के एलिमिनेशन वाले पोस्ट पर यूजर्स के कॉमेंट की भरमार चल रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “एक तरीके से ये दिग्विजय के मेंटल पीस के लिए अच्छा ही है। मेकर्स और घरवाले उसे लगातार टारगेट कर रहे थे। उन्होंने दिग्विजय को विनर तो वैसे भी नहीं बनाना था।” वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “मेकर्स ने पूरी प्लानिंग करके दिग्विजय को घर से बेघर कर दिया है।” वहीं, एक तीसरे यूजर ने कहा, “मेकर्स दिग्विजय के साथ गलत कर रहे हैं क्योंकि उन्हें टॉप 5 में अपनी लाडली के लिए जगह बनानी है।”
Breaking #BiggBoss18#DigvijayRathee eliminated by Housemates
Retweet of shocked
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 19, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से Digvijay Rathi हुए बेघर, दोस्त Shrutika Arjun बनी वजह!
वीकेंड का वार में आने वाले गेस्ट
बिग बॉस 18 का अपकमिंग वीकेंड का वार काफी खास होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में मन्नारा चोपड़ा और भारती सिंह अपने शो “लाफ्टर शेफ्स” को प्रमोट करने आएंगी। इसके अलावा वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अपनी फिल्म “बेबी जॉन” का प्रमोशन करने के लिए नजर आने वाले हैं। शालिनी पासी भी शो में नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Aaradhya के स्कूल पहुंचे Aishwarya-Abhishek, अलग कार से आए अमिताभ, देखें वीडियो