Wednesday, 8 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट करम राजपाल कौन? ‘मेरे अंगने में’ से सलमान खान के शो में एंट्री

Bigg Boss 18 Contestant Karam Rajpal: बिग बॉस 18 का आगाज हो चुका है। कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ गई है। टीवी एक्टर करम राजपाल का भी नाम सामने आया है। आइए आपको बताते हैं आखिर कौन हैं ये एक्टर।

Bigg Boss 18 Contestant Karam Rajpal: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस का 18 सीजन जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट होने जा रहा है। सभी कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में टीवी एक्टर करम राजपाल का भी नाम सामने आया है। टीवी सीरियल्स से पहचान बनाने वाले करम पहली बार किसी रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं। इस साल बिग बॉस अपनी थीम और कंटेस्टेंट्स के लिए चर्चाओं में हैं। ऑडियंस को भी इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है। कई कंटेस्टेंट्स के बीच करम का भी नाम है। आइए आपको आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं।

टीवी का जाना-माना नाम

करम राजपाल टीवी का जाना-माना नाम है। एक्टर कई डेली सोप्स में काम कर लोगों को एंटरटेन कर चुके हैं। करम टीवी एक्टर के साथ-साथ एक फोटोग्राफर भी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2011 में आए टीवी सीरियल ‘हमारी सास लीला’ से की। इसमें वह लीड रोल में नजर आए थे। इसके बाद से करम घर-घर में छा गए।

इन सीरियल्स में कर चुके काम

करम ने इसके बाद ‘परिचय’, ‘क्या हुआ तेरा वादा’, ‘रक्षक’, ‘नादान परिंदे घर आजा’, ‘मेरे अंगने में’, ‘नामकरण’, ‘चंद्रशेखर’, ‘लाल इश्क’, ‘कयामत की रात’, ‘मुस्कान’, ‘मनमोहिनी’, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’, ‘रंग जाऊं तेरे रंग में’, ‘इश्क की दास्तां- नागमणि’ और ‘कयामत’ से कयामत तक जैसे कई सीरियल्स में काम किया। अब करम किसी रियलिटी शो में दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की कंफर्म कंटेस्टेंट Nyra Banerjee कौन? जिसने ‘पिशाचिनी’ बन डराया

फोटोग्राफर भी हैं करम

करम एक्टर के साथ-साथ फोटोग्राफर भी हैं। ‘बॉक्स क्रिकेट लीग 2’ में भी करम ने पार्टिसिपेट किया था। टीवी सीरियल्स में अक्सर पॉजिटिव और संस्कारी किरदार निभाने वाले करम को बिग बॉस में नए अवतार में देखना काफी दिलचस्प होगा। शो में दर्शकों को उनकी रियल साइड देखने को मिलेगी।

बिग बॉस सीजन 18 की थीम

इस बार का बिग बॉस की थीम बाकी सीजन्स से अलग है। शो के मेकर्स ने हाल ही में प्रोमो रिलीज किया था। शो की थीम इस बार फ्यूचर बेस्ड होगी। इस सीजन की टैग लाइन भी टाइम का तांडव है। सीजन 18 साइंस और टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के कंफर्म कंटेस्टेंट के नाम रिवील, जानें कौन-कौन लिस्ट में शामिल?

First published on: Sep 30, 2024 10:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.