Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में फिर तगड़ा ट्विस्ट, Avinash को हराकर ये कंटेस्टेंट बना नया  टाइम गॉड

Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 में एक बार फिर से उलटफेर हो गया है। टास्क में अविनाश मिश्रा को हराकर दोबारा से नई टाइमगॉड दोबारा से चुम दरांग बन गई हैं। आइए देखते हैं ये तगड़ा ट्विस्ट घर में कैसे पॉसिबल हुआ है।

Bigg Boss 18 Time God
Bigg Boss 18 Time God

Bigg Boss 18 Time God: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के सिर्फ चंद दिन बचे हैं। आए दिन मेकर्स अपने फैंस को शॉक पर शॉक देते जा रहे हैं। शुरुआत तो एक साथ तीन लोगों के एविक्शन से हुई। हाल ही में चुम दरांग राशन टास्क में टाइम गॉड बनते ही उनकी एक गलती उनपर भारी पड़ गई। चुम की पोजीशन एक घंटे के अंदर ही छीन ली गई। लेकिन अब दोबारा से घर की नई टाइमगॉड चुम दरांग ही बन गई हैं। ये कैसे पॉसिबल हुआ है आइए आपको बताते हैं।

चुम दरांग ने दोबारा से खुद को किया साबित

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में नया ट्विस्ट आया है। बिग बॉस की अपडेट देने वाले पेज BiggBoss_Tak और लाइव फीड के मुताबिक घर की नई टाइमगॉड चुम दरांग बन गई हैं। बिग बॉस ने चुम दरांग को टाइम गॉड के पद से बर्खास्त करने के बाद घरवालों को एक नया टास्क दिया था। इस टास्क में कड़ी टक्कर हुई जिसमें चुम दरांग और अविनाश मिश्रा की जोड़ी ने सबको पीछे छोड़ दिया। इस जीत के साथ चुम दरांग एक बार फिर टाइम गॉड बन गईं।

क्या था टाइमगॉड टास्क?

बिग बॉस ने घरवालों को 2-2 के ग्रुप में बांटकर एक नया टास्क दिया। घर में जो पांच जोड़ियां बनाई गई उनमें करण वीर मेहरा और रजत दलाल, विवियन डीसेना और चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर और कशिश कपूर, ईशा सिंह और सारा अरफीन खान, और अविनाश मिश्रा और चुम दरांग थे। टास्क में एक-एक जोड़ी को स्कीस पहनकर ट्रैक पर चलना था, इसमें अगर कोई गिर जाता तो वह जोड़ी तुरंत टास्क से बाहर हो जाती।

कौन रहा टास्क से बाहर  

बिग बॉस के अपडेट देने वाले पेज BiggBoss_Tak के अनुसार टास्क के दौरान सबसे पहले विवियन डीसेना और चाहत पांडे की जोड़ी आउट हुई। इसके बाद शिल्पा शिरोडकर और उनकी साथी कशिश कपूर भी टास्क के रेस से बाहर हो गईं। इसके बाद बची हुई जोड़ियों ने टास्क पूरा किया जिसमें अविनाश मिश्रा और चुम दरांग ने जीत हासिल की और नई टाइमगॉड चुम बनीं।

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey को आधी रात कुछ ऐसा कह बैठे अविनाश, हाथ जोड़कर मांगी माफी

चुम दरांग से खफा होकर उनसे छीन ली गई थी पावर

चुम दरांग ने करणवीर मेहरा के साथ स्नोमैन टास्क को जीतकर टाइमगॉड बनने की रेस को जीता था। टाइमगॉड बनने के लिए चुम ने सारे नंबर अपने प्लेट पर लिखकर राशन को दांव पर लगा दिया था। इसके बाद वो घर की नई टाइमगॉड बन गई थीं लेकिन घरवालों को राशन नहीं मिला तो उन्होंने सवाल उठाने शुरू कर दिए और नए टाइमगॉड के खिलाफ हो गए थे। हालांकि चुम ने अपनी गलती भी मान ली थी, लेकिन घर के लोग कुछ समझना नहीं चाहते थे। बिग बॉस द्वारा स्टोर रूम में रखवाए गए राशन को भी घरवाले लेकर खाने लगे इसपर चुम को जिम्मेदार ठहराया गया। चुम की लापरवाही से बिग बॉस भी खफा हो गए और उन्हें एक घंटे में ही टाइमगॉड की पोजीशन से बरखास्त कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Baby John Box Office Collection Day 1: वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ हिट या फ्लॉप? जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन

First published on: Dec 26, 2024 08:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.