Chum Darang: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में अब श्रुतिका अर्जुन के बाद चुम दरांग के हाथों में टाइम गॉड की पावर आ गई है। दरअसल टाइम गॉड टास्क में राशन को दाव पर लगा चुम ने इस पावर को अपने हाथों में लिया। लेकिन अफसोस की बात तो ये है कि कुछ ही घंटों में चुम के हाथों से ये पावर छिन गई। जी हां, आपने सही पढ़ा, बिग बॉस ने उन्हें एक खास वजह से इस पद से बेदखल कर दिया। आइए जान लेते हैं इसके पीछे की वजह…
चुम दरांग बनीं नई टाइम गॉड
श्रुतिका अर्जुन के बाद अब उनकी दोस्त चुम दरांग घर की नई टाइम गॉड बन गई हैं। चुम ने घर में राशन को दाव पर लगा दिया और पावर को ले लिया। लगातार 2 हफ्तों से वो इस कोशिश में थीं कि वो टाइम गॉड बनें लेकिन पहले अविनाश मिश्रा बन गए और बाद में लक बाई चांस श्रुतिका अर्जुन के हाथों में ये पावर चली गई। फाइनली अब चुम के हाथों में भी पावर आ गई लेकिन उसमें एक ट्विस्ट आ गया।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 की कंफर्म लिस्ट में 4 चौंकाने वाले नाम, कौन-कौन किचन में लगाएगा तड़का?
गेम में आया बड़ा ट्विस्ट
ऐसा बिग बॉस 18 के इतिहास में पहली बार हुआ है जब सबसे कम समय के लिए कोई कंटेस्टेंट टाइम गॉड बनी हों। अब ये तमगा चुम दरांग को मिल गया है। जी हां, वो कुछ ही घंटों के लिए टाइम गॉड बनीं और फिर बिग बॉस ने उन्हें इस पद से बर्खास्त कर दिया। इसके पीछे की वजह भी बताई गई कि वो अपने काम और जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पाईं। लेकिन कहीं न कहीं ये इल्जाम बेबुनियाद दिखा।
क्या है चुम को बर्खास्त करने की असली वजह
चुम को बिग बॉस ने टाइम गॉड की पावर तो दी, लेकिन वो भी कुछ समय के लिए और फिर एक ही झटके में सारी पावर छीन भी ली। इसके पीछे की असली वजह उनका टाइम गॉड की जिम्मेदारियों को पूरा करना नहीं बल्कि कुछ और ही है। बिग बॉस के फैन पेज पर उसका खुलासा हुआ है कि इसके पीछे की वजह घर के लाडलों जैसे अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह का नॉमिनेट होन है। ऐसे में अगर चुम के पास टाइम गॉड की पावर रहती तो उनके निशाने पर सिर्फ विवियन का गैंग ही होता।
यह भी पढ़ें: Shyam Benegal Death: किस बीमारी से जूझ रहे थे श्याम बेनेगल? निधन के बाद वायरल हुई ये तस्वीर