Saturday, 28 December, 2024

---विज्ञापन---

‘मेरे पैर की जूती भी तुमसे प्यार न करे’, अविनाश पर क्यों भड़की Chahat Pandey

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के लेटेस्ट एपिसोड में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा की घमासान लड़ाई हो गई है। लड़ाई के बाद दोनों ने एक दूसरे को नेशनल टीवी पर गलत शब्द बोले हैं।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ में पहले ही दिन से लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। घर में सभी लोग अपना गेम बढ़िया तरीके से खेल रहे हैं। शो को शुरू हुए दो हफ्तों से भी ज्यादा हो गया है। बिग बॉस में अब तक कई लोगों के बीच प्यार, तकरार, लड़ाई और दुश्मनी देखने को मिल रही है। घर में अविनाश मिश्रा की सबसे लड़ाई होती देखी गई है। अविनाश को घर में सबसे भिड़ते हुए देखा गया है। अविनाश की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई थी इसके बाद घर की लड़कियां उनके आस-पास सेफ नहीं फील करने की बात बोलने लगी थी। इसी बीच अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे की तगड़ी लड़ाई देखने को मिली है। बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि चाहत पांडे अपने को स्टार अविनाश मिश्रा की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रही हैं।

चाहत और अविनाश भयंकर लड़ाई

चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा की दुश्मनी बिग बॉस के घर में अलग ही लेवल पर पहुंच गई है। लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा एक दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना चाहते। बिग बॉस 18 के घर में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया है। बिग बॉस 18 के प्रोमो में चाहत पांडे रात को चैन से सो रहे अविनाश पर बाल्टी भरकर पानी फेंकती नजर आ रही हैं। पानी गिरते ही अविनाश मिश्रा का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। ऐसा होते ही अविनाश मिश्रा ने चाहत पांडे को गंवार बोलते हुए दिखते हैं।

अविनाश ने चाहत को बोले गलत शब्द

अविनाश मिश्रा ने जैसे ही चाहत पांडे को गंवार बोला तुरंत चाहत ने उनको जवाब भी दिया। चाहत पांडे ने नेशनल टीवी पर ही जवाब देते हुए कहती हैं, “गांव की होने की वजह से अविनाश मिश्रा उनको गंवार कर रहे हैं?” इसके सवाल में अविनाश मिश्रा बोलते हैं, “वो चाहत पांडे से प्यार करते हैं इसलिए ये शब्द बोला गया है।” इसके बाद चाहत पांडे उनकी प्यार वाली बात को इनकार करती हुई नजर आती हैं। एक्ट्रेस का बहुत गुस्सा आ जाता है।

यह भी पढ़ें: ‘मधुबाला’ फेम एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुद दी Good News

चाहत ने अविनाश को सुनाई खरी खोटी

अविनाश मिश्रा का जवाब सुनते ही चाहत पांडे गुस्से से लाल हो जाती हैं। इसके बाद चाहत अपने पैर की चप्पल निकालती हैं। पैर की चप्पल को अविनाश की तरफ दिखाते हुए चाहत उनको खरी खोटी सुनाने लगती हैं। अविनाश मिश्रा से चाहत पांडे कहती हैं, “मेरे पैर की जूती भी तुमसे प्यार न करे, मैं तुम पर थूकती हूं।” ये बात सुनकर अविनाश मिश्रा मन ही मन मुस्कुराते नजर आते हैं। इन दोनों की लड़ाई रात को हो रही होती है। चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा की लड़ाई से पूरा घर चौंक जाता है।

यह भी पढ़ें: सलमान खान के हमलावरों की सच्चाई आई सामने, एक्टर के घर के बाहर फायरिंग पर बड़ा एक्शन

First published on: Oct 23, 2024 09:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.