Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फैमिली वीक चल रहा है घरवालें तीन महीनों के बाद अपनों से मिलकर खुद को रोने से रोक नहीं पाए हैं। एक तरफ घर में एक दूसरे के दुश्मनों को उनकी फैमिली ने दोस्त बताया। वहीं दूसरी तरफ घर में कुछ दोस्तों पर सवाल भी उठाया। इसका सबसे ज्यादा असर अविनाश मिश्रा पर पड़ा है। सबसे पहले तो चाहत पांडे की मां ने उनकी क्लास लगाई। उसके बाद विवियन की पत्नी ने उन्हे खूब खरी खोटी सुनाई है। चलिए देखते हैं कि अविनाश मिश्रा पर क्यों फूटा बम।
विवियन की पत्नी ने अविनाश को किया एक्सपोज
बिग बॉस 18 के घर ‘फैमिली वीक’ स्पेशल में विवियन डीसेना की पति नौरान अली और बेटी लायान को लेकर घर में एंट्री ली है। नौरान ने सभी घरवालों से मुलाकात की है साथ अविनाश मिश्रा पर नाराज होते हुए कहती हैं कि जब आपने विवियन को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया, तब ऐसे लग रहा था कि आप करणवीर मेहरा के साथ हाथ मिलाकर फिनाले में अपनी जगह बनाना चाहते हैं। आप अपने दोस्त को और खासकर जिसे आप भाई मान रहे हो, उसे शो से बाहर निकालना चाहते हैं? क्योंकि नॉमिनेशन मतलब खेल खत्म होता है। दोस्त कभी ऐसी हरकत नहीं कर सकता और भाई तो बिलकुल भी नहीं। मेरे लिए ये धोखा है, मैं तो इसे इसी तरह से देखूंगी कि आपने विवियन को धोखा दिया है। इस दौरान अविनाश उनकी बातों पर गौर करते हुए अपने आप को एक्सपोज होने पर चौंक जाते हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वो नौरान को क्या जवाब देते हैं।
Nouran-When you nominated Vivi, it seemed like you wanted to align with KV to secure a spot in the finale while trying to eliminate Vivi.
If you call someone bhaiya you don’t do like that na🔥
I see this as a betrayal!I love how straightforward she is🔥 pic.twitter.com/uav0MTvcuI
— 𝑵𝒂𝒉𝒚𝒂𝒏🥀 (@devil_nahyan) January 1, 2025
चाहत की मां का अविनाश पर फूटा गुस्सा
बिग बॉस 18 के फैमिली वीक में चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अविनाश की बातों से उनके और उनके परिवार के दिल को बहुत ठेस पहुंची है। अविनाश ने चाहत की मां बातें सुनते ही उनसे माफी मांगी। एक्टर ने कहा कि इस शो में आपस में झगड़े हो जाते हैं। लेकिन अगर मेरी बात से आपको और आपके परिवार को बुरा लगा हो, तो मैं आप सभी से माफी मांगता हूं।
View this post on Instagram
अविनाश की माफी मांगने के बावजूद चाहत की मां का गुस्सा शांत नहीं हुआ उन्होंने कहा कि अविनाश तुम्हारे लिए तो बिग बॉस ने इस घर में अदालत बिठाई। लेकिन मेरी बेटी के कैरेक्टर पर जो बात हुई इस बारे में किसी ने बात नहीं उठाई। चाहत की मां ने कहा कि भले भी बिग बॉस के घर में कोई फैसला नहीं हुआ हो लेकिन जनता की अदालत ने सब सही फैसला किया है फैंस सब देख रहे हैं। आपको लगता है कि मेरी बेटी आपके पीछे भागेगी? मेरी बेटी का न ही कोई बॉयफ्रेंड था न ही है। मैं अगर एक अंधे से भी कहूं कि शादी कर, तो मेरी बेटी बिना सवाल पूछे उससे शादी कर लेगी।
यह भी पढे़ं: Eisha Singh पर इविक्शन का खतरा, 5 कंटेस्टेंट सेफ; जानें Bigg Boss 18 के नए वोटिंग ट्रेंड!
क्या टूट जाएगी विवियन अविनाश की दोस्ती?
नौरान अली ने विवियन को पहले भी कॉन्फ्रेंसन रूम में समझाया था। उन्होंने पहले ही विवियन को बता दिया था कि ईशा और अविनाश की दोस्ती उनके लिए सही नहीं है। उस समय नौरान ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को लेकर भी विवियन को सलाह दी गई थी कि वो उनसे दूरी बना कर रखें। पत्नी द्वारा बताए जाने पर भी विविनय, ईशा और अविनाश से दूरी नहीं बना पाए थे। अब फैमिली वीक में फिर एक बार पत्नी की तरफ से समझाने के बाद क्या विवियन और अविनाश की दोस्ती टूट जाएगी या फिर ये दोस्ती इसी तरह से बरकरार रहेगी? ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
यह भी पढे़ं: Karanveer Mehra की क्यों टूटी पहली शादी? एक्टर ने बताया कहां हुई गलती