Naagin 7 Update: एकता कपूर का फेमस टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। अब फैंस एक और फेमस शो ‘नागिन’ के सातवें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों अपडेट आया था कि बिग बॉस 16 फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी एकता कपूर की नई नागिन हो सकती हैं। लेटेस्ट अपडेट है कि प्रियंका के अपोजिट अविनाश मिश्रा नजर आ सकते हैं। वह शो में शेषनाग का किरदार प्ले करेंगे।
अविनाश मिश्रा ने दिया रिएक्शन
जूम को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बिग बॉस 18 फेम अविनाश मिश्रा ने नागिन 7 को लेकर बात की। एकता कपूर के शो में वह शेषनाग बनेंगे या नहीं? इन रूमर्स पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्टर ने कहा, ‘मैं इन खबरों पर कोई कमेंट नहीं कर सकता हूं। नागिन 7 का प्रोमो या ट्रेलर अभी फिलहाल रिलीज नहीं किया गया है। इस वजह से मैं इन रूमर्स पर कमेंट नहीं कर पाऊंगा। देखते हैं कि आगे क्या होता है?’
यह भी पढ़ें: Naagin 7 में इच्छाधारी नागिन बन जहर उगलेगी ये हसीना! Ekta Kapoor के शो पर लेटेस्ट अपडेट क्या?
वेम्पायर बनने के लिए हैं तैयार
अविनाश मिश्रा ने आगे कहा, ‘अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं सुपरनैचुरल जॉनर का हिस्सा जरूर बनाना चाहूंगा। मैं वेम्पायर बनने के लिए बिल्कुल तैयार हूं।’ अविनाश ने इस तरह गोलमोल जवाब देते हुए फैंस को काफी कन्फ्यूज कर दिया है। ऐसे में इंतजार ही करना पड़ेगा कि वह नागिन 7 में नजर आएंगे या फिर नहीं? अगर वह शो की जर्नी का हिस्सा बनते हैं, तो उन्हें टीवी पर दोबारा देखना फैंस के लिए काफी दिलचस्प होगा।
नागिन 7 पर क्या-क्या अपडेट?
नागिन 7 पर कुछ महीने पहले एकता कपूर ने अपडेट दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह और उनकी टीम अपकमिंग सीजन पर दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी टीम नागिन 7 के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रही है। हालिया अपडेट में बताया गया है कि प्रियंका चाहर चौधरी शो की नई नागिन होंगी। उन्होंने प्रोमो शूट कर लिया है। हालांकि मेकर्स ने अभी कुछ कंफर्म नहीं किया है।