Bigg Boss 17: साल की सबसे शानदार शाम सज चुकी है। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हो गई है, इसे और शानदार बना रहे हैं। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह। इस बीच घर के सदस्यों के बीच एक मजेदार गेम खेला गया, जिसमें सलमान खान के इस सुपरस्टार शो के कुछ चुनिंदा कंटेस्टेंट्स को अतगंरी कैटगरी में अवॉर्ड दिए गए।
Krushna Abhishek called them as
Rangeela Munawar
Manipulative Vicky
Majnu Abhishek
Raseela Samarth#BiggBoss17— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 28, 2024
मुनव्वर फारूकी हैं बिग बॉस के रंगीले कंटेस्टेंट
बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक और विनर के प्रबल दावेदार मुनव्वर फारूकी को कृष्णा अभिषेक ने ‘रंगीला’ का टैग दिया है। सलमान खान के इस शो में मुनव्वर फारूकी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहे, जिसकी वजह से उन्हें ये टैग दिया गया है।
#BB17Finale Promo:
The much-awaited #MunAra promo #MunawarFaruqui and #MannaraChopra is here.
MUNAWAR THE DEFINITE WINNER
HBD KING MUNAWAR pic.twitter.com/ZxG4XiypQG— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) January 28, 2024
बिग बॉस के मजनू हैं अभिषेक कुमार
वहीं, अभिषेक को बिग बॉस के ‘मजनू’ का टैग मिला है। बिग बॉस के घर में अभिषेक कुमार अपने निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चे में रहे। वहीं, विक्की जैन को ‘मेनुपुलेटिव’ का टैग दिया गया है। ग्रैंड फिनाले की ये रात काफी मस्ती भरी है। इसके अलावा समर्थ जुरेल को ‘रसीला’ का टैग दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Finale LIVE: Bigg Boss 17 finale से बाहर हुए Munawar Faruqui! वायरल हुई फेक तस्वीर
कौन जीतेगा बिग बॉस की ट्रॉफी?
ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के विनर की ट्रॉफी कौन जीतेगा। सोशल मीडिया पर शो के विनर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए फैंस जमकर वोट कर रहे हैं। इसके बाद सबकी नजरें शो के विजेता पर टिकी हुई हैं।