Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss के करोड़पति इंफ्लूएंसर जल्द करेंगे शादी, होने वाली बीवी संग शेयर किया वीडियो

Anurag Dobhal Getting Married: 'बिग बॉस 17' फेम फेमस कंटेस्टेंट रहे जाने-माने करोड़पति यूट्यूबर और इंफ्लूएंसर 'यूके07 राइडर' के नाम से पॉपुलर यूट्यूबर अनुराग डोभाल के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। अनुराग ने अपनी होने वाली दुल्हन के साथ एक वीडियो शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है।

The UK Rider
The UK Rider

Anurag Dobhal Getting Married: ‘बेबी जॉन’ फेम एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने कुछ दिनों पहले ही शादी रचाई है। इस बीच अब ‘बिग बॉस 17’ फेम फेमस कंटेस्टेंट रहे जाने-माने करोड़पति यूट्यूबर और इंफ्लूएंसर ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है। ‘यूके07 राइडर’ के नाम से पॉपुलर यूट्यूबर अनुराग डोभाल के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। अनुराग ने अपनी होने वाली वाइफ के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर कर यह गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में अविनाश-विवियन में फाइट, करण ने रजत को दी मात

अनुराग डोभाल जल्द बनेंगे दूल्हे राजा

अनुराग डोभाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी होने वाली वाइफ के साथ अपनी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दोनों हसीन वादियों में रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। अनुराग उर्फ ‘यूके07 राइडर’ ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने ‘मिस्टर एंड मिसेज सून’ लिखा है। इसका मतलब साफ है कि अनुराग जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी करने वाले हैं।

फैंस दे रहे बधाई (Anurag Dobhal Getting Married)

अनुराग डोभाल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं और ऐसे में उनकी यह पोस्ट चंद मिनटों में वायरल हो गई है। अनुराग ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो शेयर की है, जिसमें वो दोनों एक खूबसूरत लोकेशन में दिखाई दे रहे हैं। अनुराग की पोस्ट पर यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो भाई’, एक दूसे यूजर ने कहा, ‘भाई-भाभी को किसी की नजर ना लगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कब है शादी भाई?’

बिग बॉस में किया था गर्लफ्रेंड का जिक्र

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग डोभाल 25 करोड़ की नेटवर्थ रखते हैं और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो जाते हैं।  बता दें कि अनुराग डोभाल काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और वो बिग बॉस हाउस में भी अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बोलते दिखे थे। शो में उन्होने बताया था कि वो लंबे समय से सीरियस रिलेशनशिप में हैं और एल्विश के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि वो अपनी लेडी लव को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं। शायद यही वजह है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड का फेस फैंस के साथ रिवील नहीं करते थे।

यह भी पढ़ें: Chum Darang की 5 गलतियां, जिसकी वजह से गई टाइमगॉड की कुर्सी

First published on: Dec 25, 2024 04:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.