Anurag Dobhal Engagement: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट और पॉपुलर यूट्यूबर अनुराग डोभाल के फैंस के लिए गुड न्यूज आई है। यूके राइ़डर के नाम से सोशल मीडिया पर फेमस अनुराग डोभाल ने अपनी गर्लफ्रेंड संग सीक्रेट सगाई कर ली है, जिसका झलक अब उन्होंने खुद फैंस को दिखाई है। अनुराग डोभाल उर्फ यूके राइडर ने अपनी ड्रीमी इंगेजमेंट की झलक फैंस को दिखाई है, जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स उनको लाइफ के नए फेज में कदम रखने के लिए बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: TV पर बैन ये फिल्म OTT पर सुपरहिट, बॉक्स ऑफिस पर भी कमाए थे 115 करोड़
यूके राइटर ने रचाई सगाई
यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 17 में हिस्सा लिया था। अनुराग डोभाल को उस शो से भी काफी पॉपुलैरिटी मिली थी और उनके फैंस यह जानकर काफी खुश हैं कि अनुराग ने सगाई कर ली है। अनुराग ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी सगाई के खूबसूरत पलों को दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन में यूके राइडर ने लिखा, ‘हमेशा साथ रहेंगे 5-3-3025।’
अनुराग ने गर्लफ्रेंड को बनाया मंगेतर
अनुराग डोभाल ने इस खास दिन पर ऑल ब्लैक कलर का इंडियन आउटफिट पहना। यूट्यूबर की गर्लफ्रेंड रितिका ने पेस्टल कलर का एक प्यारा सा लहंगा पहन रखा है, जिसमें उन्होंने दुप्पटे को पीछे से कैरी किया है, जो काफी जच रहा है। अनुराग की मंगेतर का नाम रितिका चौहान हैं और दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
शादी की प्लानिंग पर बोले अनुराग
अनुराग डोभाल ने हाल ही में टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी की प्लानिंग पर बात की थी। तब यूके राइडर ने कहा, ‘बिल्कुल में मुनव्वर नहीं हुआ कि मैं बहार आ कर कुछ स्टेटमेंट दू और अंदर आ कर कुछ और स्टेटमेंट दू। मैंने उस लड़की की इज्जत अंदर भी रखी है और मैं बहार आ कर भी उस लड़की के साथ वो रिश्ता निभाऊंगा। सब लोग मुनव्वर फारुकी नहीं होते ना। इस साल शायद शादी कर लेंगे।’
यह भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee: ‘गोपी बहू’ का असली घर देख क्यों खफा हुए फैंस, एक्ट्रेस को लगाई डांट, देखें वीडियो