Bhupendra Jogi Attacked: सलमान खान के बाद पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पर जान लेवा हमला हुआ है। इंस्टाग्राम रील्स बनाकर फेमस होने वाले भूपेंद्र जोगी पर चाकूओं से हमला हुआ है। सोशल मीडिया के सेंसेशन भूपेंद्र जोगी (Bhupendra Jogi) पर दो अज्ञात बदमाशों ने चाकुओ से हमला किया है। इस हमले में उनकी जान तो बच गई है, लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के फैंस परेशान हो गए है और अपने पसंदीदा इंफ्लुएंसर के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
भूपेंद्र जोगी पर चाकुओ से हमला
बताया जा रहा है कि 7 मई को रात के 9 बजे करीब भूपेन्द्र जोगी भोपाल में अपनी दुकान से घर की तरफ लौट रहे थे। सोशल मीडिया स्टार की न्यू मार्केट में रेडीमेड गारमेंट की अपनी दुकान है। जब वो रात को दुकान के करीब रोशनपुरा के पास ‘बापू की कुटिया’ के नजदीक पहुंचे। तभी अचानक से दो नकाबपोश बदमाश ने उन पर पीछे से हमला कर दिया। दोनों बदमाशों ने उन पर एक के बाद एक चाकुओ से हमला करना शुरू कर दिया।
गंभीर रूप से घायल हुए इंफ्लुएंसर
जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम स्टार भूपेन्द्र जोगी पर इन बदमाशों ने दो बार हमला किया है, जिसमें उनके हाथ और पीट में सबसे ज्यादा चोटें आई हैं। जितनी क्रूरता के साथ इन दोनों अज्ञात हमलावरों ने इंफ्लुएंसर पर वार किया है, उसे देखकर लग रहा है कि वो कोई पुरानी दुश्मनी का बदला ले रहे हैं। इलाज के दौरान उन्हें 40 टांके आए हैं, बस इस हमले में गनीमत ये रही कि उनकी जान बच गई है।
एक रील से हुए पॉपुलर
‘नाम क्या है… भूपेंद्र जोगी’… जी हां, ये रील आपने इंस्टाग्राम पर जरूर देखी होगी। इस रील में नजर आने वाले इंफ्लुएंसर ही भूपेन्द्र जोगी हैं, जिन पर हमला हुआ है। इस रील के जरिए भोपाल के व्यापारी भूपेन्द्र जोगी को सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया था। इंस्टाग्राम पर इनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है और इनकी रील के मीम्स भी काफी वायरल हुए थे। उनकी रील के वायरल होने के बाद खुद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद उनको बुलाकर उनसे मुलाकात की थी। हमले के बाद भूपेन्द्र जोगी का अस्पताल से वीडियो सामने आया है, इसके अलावा इंस्टा स्टोरी के जरिए उनके लिए जस्टिस मांगा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सनी देओल की फिल्म के डायरेक्टर का निधन, 65 की उम्र Sangeeth Sivan ने ली अंतिम सांस