Monday, 26 January, 2026

---विज्ञापन---

‘इसका मतलब ये नहीं की आप मेरे बाप हो गए…’ , रवि किशन पर टूटे खेसारी लाल यादव, भरी महफिल में लगाई लताड़

Khesari Lal Yadav on Ravi Kishan: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का हाल ही में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें वो रवि किशन को पैर छूने वाली बात को लेकर खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं. खेसारी ने स्टेज से खुलेआम रवि किशन को कहा कि आप मेरे बाप मत बनिए.

Khesari Lal Yadav on Ravi Kishan: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही उन्होंने रवि किशन के पैर छूने वाले बयान पर करारा जवाब दिया है. एक इवेंट के दौरान खेसारी ने कहा कि मुझे घेरने और बदनाम करने की रोज साजिश होती है. लेकिन, ऐसा हो ही नहीं पाता है. महफिल उनकी होती है लेकिन पूरा रात चर्चा खेसारी की होती है. इस तरह बोलते हुए खेसारी लाल की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.

वीडियो में खेसारी कहते हैं कि, मुझे गिराने की हर समय कोशिश होती है लेकिन जिसे जनता ने बनाया है, उसे कोई आम इंसान नहीं गिरा सकता. ये भी कहा कि आप उतना ही बोलिए जितना बर्दाश्त हो सके. उन्होंने ये भी कहा कि आपका सम्मान करता हूं इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे बाप हो गए. दरअसल गोरखपुर महोत्सव के दौरान रवि किशन ने खेसारी लाल यादव के पैर छूने के तरीके पर तंज सका था, जिसे लेकर अब खेसारी में पलटवार किया है.

‘आप मेरे बाप नहीं हैं’

बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ मिलकर रवि किशन ने खेसारी लाल यादव का मजाक उड़ाया था. इस खेसारी को काफी दुख हुआ था. ऐसे में अपने एक कार्यक्रम के दौरान रवि किशन की स्टाइल में खेसारी ने कहा कि, ‘कहते हैं कि पहले यहां छूता था, फिर वहां छूता है. भाई साहब, शुक्र कीजिए कि आपका सम्मान करने वाला आपका ये भाई है. आजकल तो बेटा अपने बाप का पैर नहीं छूता. मेरे पिता का नाम श्री मंगरू यादव है, आप मेरे बात मत बनिए. मैं आपको मानता हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे बाप हो गए.’

मुझे गिराने की कोशिश मत कीजिए…

आगे खेसारी ने कहा, ‘मैं कोई ऊपर से टपक कर स्टार नहीं बना. मैं दुनिया के छह-सात फिल्म स्टारों के घर में नौकर रहा हूं. मैं गरीबी को जानता हूं, मैं प्रोसीजर से बड़ा बना हूं. मैं हवाई यात्रा करके नहीं आया, जमीन से उठकर यहां तक पहुंचा हूं.’ आगे उन्होंने कहा कि रवि किशन चाहे उन्हें कितना भी गिराने की कोशिश करें, वे झुकना नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा, ‘आप उतना ही बोलिए जितना बर्दाश्त हो सके. आप फिर मिलेंगे, तो मैं फिर आके पैर छूऊंगा, क्योंकि ये मेरे संस्कार में है. मुझे गिराने की कोशिश मत, कीजिए, मैं लोगों के दिलों में रहना चाहता हूं.’

First published on: Jan 26, 2026 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.