Tuesday, 21 January, 2025

---विज्ञापन---

इन भोजपुरी फिल्मों में पार हुईं अश्लीलता की सारी हदें, खुल्लम खुल्ला दिखाई बोल्डनेस

Bhojpuri Bold Movies: भोजपुरी फिल्मों के गानों से लेकर नाम तक में अश्लीलता झलकती है। फिल्मों में ऐसे-ऐसे डांस मूव्स और सीन्स होते हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ में देखने में भी शर्मा जाएंगे।

Bhojpuri

Bhojpuri Bold Movies: बॉलीवुड या साउथ फिल्मों में बोल्ड सीन्स की आजकल कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। भोजपुरी फिल्में में तो हमेशा से ही अश्लीलता देखने को मिलती है और इन फिल्मों को आप अपने परिवार के साथ तो बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं। अगर आप भी बोल्ड फिल्मों के दीवाने हैं और भोजपुरी मूवीज आपकी पसंदीदा हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी बोल्ड भोजपुरी फिल्मों के बारे में बताने जा रहें है जिन्हें आप रात को अकेले में ही देख सकते हैं।

भोजपुरी फिल्मों में बोल्डनेस की भरमार

भोजपुरी फिल्मों के गानों से लेकर नाम तक में अश्लीलता झलकती है। फिल्मों में ऐसे-ऐसे डांस मूव्स और सीन्स होते हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ में देखने में भी शर्मा जाएंगे। भोजपुरी की बोल्ड फिल्में (Bhojpuri Bold Movies) लोगों को बहुत पसंद आती है और आज ऐसी ही कुछ फिल्में हम आपको बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:MMS कांड में फंसी एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड ने लगाया चीटिंग का इल्जाम! ब्रेकअप से उबरने में लगे 7 साल

देहाती भतार

निरहुआ और आम्रपाली दुबे तो भोजपुरी फिल्मों की जान है और जब यह जोड़ी साथ आती है। तो बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मच जाता है, साल 2022 में आई इन दोनों की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम ‘देहाती भतार’ था। इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली के हॉट सीन्स ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था। इस मूवी में हद से ज्यादा अश्लील सीन्स हैं।

दिलवाला

बिग बॉस के घर में भी अपना जलवा बिखेरने वाले खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी पर्दे पर तूफान उठा देती है। इन दोनों की पॉपुलैरिटी भी काफी है और फिल्मों में दोनों अपनी हॉट केमिस्ट्री से अपको दीवाना बना देते हैं। फिल्म ‘दिलवाला’ में अक्षरा और खेसारी ने एक से बढ़कर एक इंटीमेट और बोल्ड सीन्स दिए है, यह फिल्म भोजपुरी सिनेपोलिस नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई थी।

एक रजाई तीन लुगाई

गाने ही नहीं भोजपुरी फिल्मों के तो नाम भी बेहद अतरंगी और डबल मीनिंग वाले होते हैं। एक्टर यश कुमार और एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म ‘एक रजाई तीन लुगाई’ का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है, जिसमें दोनों ने जमकर बोल्ड सीन्स की सारी मर्यादा की तोड़ डाली है।

यह भी पढ़ें:9 सिल्वर जुबली फिल्में, डबल मीनिंग डायलॉग्स का सरताज, कौन है मराठी फिल्मों का सुपरस्टार?

First published on: Aug 08, 2024 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.